March 25, 2025देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की संयुक्त अध्यक्षता में बल्लुपुर-पावंटा राष्ट्रीय राजमार्ग के सम्बन्ध में अधिकारियों एवं सम्बन्धित ग्रामीणों के साथ बैठक कर दोनों पक्षों को सुना।जिलाधिकारी ने बल्लुपुर-पंावटा हाईवे में अण्डरपास एवं ग्रामीणों द्वारा रिट पीटिशन के सम्बन्ध में एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया ग्रामीणों के समुचित आवेदनों पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने तथा अण्डरपास की मानसून सीजन के दृष्टिगत अण्डर पास की सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा कि जनमानस, स्थानीय बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों की कीमत पर नही किया जा सकता है निर्माण प्लान में यदि खामिया हैं तो उसे सुधार करें। साथ ही एनएचएआई के अधिकारियों को नाले पर बने अण्डरपास जलभराव के दृष्टिकोण से पूर्ण सुरक्षित है इसका प्रमाण देने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारी विकासनगर को मौके पर जाकर ग्रामीणों के समुचित प्रकरण पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, मैनेजर एनएचआई राहुल मीना, एनएचएआई से सुमित कुमार सिंह, आरके दिनकर, ओमप्रकाश सिंह, स्थानीय ग्रामण्ीा मौ आबिद, हनीफ आबिद, सराफत अली, मोहसिन अली, सुमन भट्ट, संजय दत्त भट्ट आदि उपस्थित रहे।
March 25, 2025ना स्मार्ट नम्बर प्लेट, नहीं भरे पिछले 3 चालान देहरादून। लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास डम्पर की चपेट में आकर कार सवार दो लोगों की मौत के मामले में दुघर्टना कारित करने वाले डम्पर में स्मार्ट नम्बर प्लेट न लगे होने पर भी सवाल खडे हो रहे है? लेकिन आरटीओ ने उसको सही करार दिया है।उल्लेखनीय है कि गत दिवस लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनन सामग्री से भरे डंपर ने टोल टैक्स चुकाने के लिए रूकी कार को टक्कर मार दी और फिर घसीटते हुए टोल पिलर तक ले गया। जहां पिलर व डंपर के बीच फंसने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी इससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। कार में रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव व पंकज कुमार निवासी रायपुर दोनो अपनी डयूटी पर जा रहे थे। पुलिस ने डंपर को सीज कर दिया। इस मामले में जब बारीकी से जांच की गयी तो पाया कि डम्पर पर लगी नम्बर प्लेट भी संदिग्ध दिखायी दे रही है और वह आरटीओ से जारी होने वाली स्मार्ट नम्बर प्लेट न होकर साधारण सी नम्बर प्लेट है और उस पर यूके 16 सीए 6636 अंकित है लेकिन अगर गौर से देखा जाये तो वह 16 नहीं लग रहा है इस पर भी संदेह है कि यह नम्बर 16 है या फिर 18 है। यह भी संदेह के दायरे में आ रहा है। आरटीओ के ई—वाहन पोर्टल पर जब इस सर्च किया गया तो पाया कि यह यूके 18 ही है तो फिर इसको मिटाकर 16 क्यों किया गया इस पर भी संदेह उत्पन्न हो रहा है। वहीं ई—वाहन पोर्टल पर सर्च किया गया तो उक्त डम्पर के पूर्व में तीन चालान हो रखे है जिसका जुर्माना अभी तक जमा नहीं किया गया है और चालान एक खतरनाक स्पीट का है तो दूसरा वन—वे व तीसरा नम्बर प्लेट का चालान है। अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस व आरटीओ विभाग ने इस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की। क्या दोनों विभाग किसी दुघर्टना का इंतजार कर रहे थे। वहीं इतना कुछ हो जाने के बाद भी न तो आरटीओ ने इस नम्बर प्लेट पर किसी प्रकार का कोई संज्ञान लिया और न पुलिस विभाग ने ही कोई संज्ञान लिया कि यह संदेहास्पद नम्बर प्लेट क्यों लगी हुई है। डोईवाला कोतवाल कमल कुमार लुंठी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मौके पर आरटीओ मौजूद थे तथा उन्होंने सारी जांच करने के बाद डम्पर के कागजात व अन्य दस्तावेज सहीं पाये है। जबकि यह डम्पर तीन बार बिक चुका है वर्तमान में जो इसके मालिक सद्दाम हुसैन है उससे पहले यह तीन बार अन्यों के नामों पर रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस तरफ आरटीओ व पुलिस विभाग की निगाह कब पडेगी।
March 25, 2025गढ़वाल कमिश्नर की समीक्षा बैठक 5 अप्रैल को चार धाम यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन स्थितियों के अनुरूप लिए जाएंगे फैसले देहरादून। चार धाम यात्रा के सुचारू संचालन और यात्रा को सरल तथा सुरक्षित बनाने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं। पहले एक महीने तक वीआईपी प्रोटोकॉल पर पूर्णतया रोक रहेगी। किसी को भी वीआईपी प्रोटोकॉल के तहत कोई विशेष सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी तथा एक माह बाद समय और स्थितियों को देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा।यह बात आज गढ़वाल मंडल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह का उत्साह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पहले चार—पांच दिनों में श्रद्धालुओं द्वारा दिखाया गया है, उसके मद्देनजर एक माह तक वीआईपी प्रोटोकॉल पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने साफ किया कि यह वीआईपी मूवमेंट पर रोक नहीं है। अगर कोई वीआईपी सामान्य श्रद्धालुओं की तरह चार धाम यात्रा पर आना चाहता है तो वह आम आदमी की तरह दर्शन करने आ सकता है।उन्होंने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न फैले इसके लिए एक नया मेकैनिज्म तैयार किया गया है जिसके जरिए एक दिन में उतने ही श्रद्धालुओं की धाम जाने और दर्शन करने की व्यवस्था की जा रही है जितने लोग आसानी से दर्शन कर सकते हैं। उनका कहना था कि चार धाम यात्रा मार्गों पर हर 10 किलोमीटर की दूरी पर सुरक्षा कर्मियों का एक सर्किट तैनात किया जाएगा जो 10 किमी के दायरे में पेश आने वाली किसी भी समस्या का समाधान करेगा। जो यात्रियों के लिए होल्डिंग पॉइंट बनाए गए हैं अधिक यात्री आने पर उन्हें इन होल्डिंग पॉइंटों पर रोका जाएगा जहां सभी यात्री सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएगी। जिससें किसी को कोई परेशानी न हो।इस बार चारधाम यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अब तक हेमकुंड साहिब के लिए सर्वाधिक श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है तथा चारों धाम यात्रा के लिए भी व्यापक स्तर पर रजिस्ट्रेशन कराये जा रहे हैं। अगर इतने यात्री आते हैं तो जन सुविधाओं को और भी बढ़ाने की जरूरत पड़ सकती है स्थिति व काल के हिसाब से फैसले लेने और बदलाव की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि वह 5 अप्रैल को ऋषिकेश में सभी अधिकारियों व विभागों के बीच समन्वय के लिए एक बड़ी बैठक भी करने वाले हैं।
March 25, 2025नैनीताल। सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आकर जहंा बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दो गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहंा उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।मामला हल्द्वानी के कमलूवागाजा रोड का है, जहां एक तेज रफ्तार 10 टायर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था, जिससे ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया।
March 25, 2025हरिद्वार। विधायक कैंप आफिस फायरिंग मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से एक रायफल व पांच कारतूस बरामद किये गये है। मामले मे पुलिस 8 अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।जानकारी के अनुसार बीती 26 जनवरी को कोतवाली रूडकी पर जुबैर काजमी ने तहरीर देकर बताया था कि आरोपितों द्वारा विधायक उमेश कुमार विधानसभा खानपुर के कैम्प कार्यालय मे आकर फायरिंग की गयी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। मामले में पुलिस 8 आरोपियों को पूर्व मेें ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस क्रम में बीते रोज पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को अलग—अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से एक रायफल व पांच कारतूस बरामद किये गये है। आरोपियों के नाम मुर्सलिन पुत्र तासीन निवासी ग्राम कस्बा लण्ढौरा कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार, मॉगेराम पुत्र दिलेराम निवासी करणपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार, राव फुरकान पुत्र स्व. अय्यूब ढण्डेरा रूडकी व ईरफान पुत्र मुस्ताफ निवासी ग्राम हलवाहेडी बहादराबाद बताया जा रहा है।
March 25, 2025हरिद्वार। बच्चे के मकान की बार—बार घंटी बजाने पर बवाल मच गया। इस कारण दो पक्षों में भिडं़त हो गयी। जिसमें दोनो पक्षों के दो लोग घायल हो गये। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जंाच शुरू कर दी है।मामला रुड़की के इमली रोड़ का है। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम बच्चों की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लात घूंसे और लाठी डंडे चले। जिससे मौके पर हंगामा और अफरातफरी मच गई। इस मारपीट में फिरोज और दूसरे पक्ष की शहजादी पत्नी मेहरबान घायल हुए हैं। आसपास के लोगों द्वारा दोनों ओर से घायलों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार हुआ है।बताया जा रहा है कि इमली रोड़ निवासी मेहरबान का पुत्र जुबैर बार बार फिरोज के मकान की बैल बजा रहा था जिसे कई बार मना किया गया लेकिन वह नहीं रुका। आरोप है कि इसी को लेकर फिरोज पुत्र यामीन गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने मेहरबान के घर पर पहुंचकर उसकी पत्नी शहजादी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। आरोप है कि फिरोज के साथ बाबर और सोनू भी थे जिन्होंने शहजादी के साथ मारपीट की। इस मारपीट में फिरोज और शहजादी घायल हुए हैं। फिलहाल दोनों का उपचार रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है।