September 18, 2024संविधान को अपनी सुविधानुकूल बनाने का आरोप प्रेमचंद अग्रवाल बोले 10 नवंबर तक होंगे चुनाव देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव नवंबर में होंगे या नहीं होंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निकाय चुनावों को लंबे समय तक टालने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर सरकार की मंशा चुनाव कराने की होती तो प्रवर समिति का गठन कर आरक्षण के मुद्दे को नहीं अटकाती।हरीश रावत का आरोप है कि भाजपा निकाय चुनावों को लंबे समय तक लंबित रखना चाहती है। निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति से पहले भी भाजपा के नेता समय पर निकाय चुनाव कराते रहे हैं। अब प्रशासकों की नियुक्ति के बाद उनकी समय सीमा को बार—बार बढ़ाया जा रहा है। कभी मतदाता सूचियों में संशोधन तो कभी आरक्षण के मुद्दे पर अंड़गा डाला जाता है। प्रवर समिति क्या करेगी? कब करेगी इसकी कोई जवाब नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा निकाय चुनाव को अनिश्चितकाल तक लंबित रखना चाहती है। उनसे जब पूछा गया कि यह एक संवैधानिक व्यवस्था है चुनाव तो कराने ही पड़ेंगे फिर लंबित रखने के पीछे क्या कारण हैं। तो उन्होंने कहा कि भाजपा संवैधानिक व्यवस्था को अपने अनुकूल बनाने और चलाने में निपुण है वह संविधान के हिसाब से नहीं चलती उसकी कोशिश तो संविधान को अपने अनुकूल चलाने की रहती है।हरीश रावत के बयान पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेसी नेता क्या कहते या सोचते हैं यह उनकी अपनी सोच है सरकार की तरफ से चुनाव को टालने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर तक निकाय के चुनाव करा लिए जाएंगे तब तक सब कुछ साफ हो जाएगा। सभी मुद्दों का समाधान कर लिया जाएगा।
September 18, 2024हरिद्वार। पुराना रेलवे रोड स्थित बाजार में दो दिन पूर्व बनाई सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। गुस्साएं व्यापारियों ने नगर निगम अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाया साथ ही फिर से दो दिन में सड़क बनाने की मांग की गयी।प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने कहा कि कुछ दिनों पहले रातों रात बजार की मेन रोड को बनाने के लिए तोड़ दिया गया था। जिसके बाद पिछले बुधवार को व्यापारी नगर निगम पहुंचे और एई से मिलकर तोड़ी गई सड़क की जगह तारकोल की सड़क बनाए जाने की मांग की। व्यापारियों के अनुसार मांग के बावजूद भी टाइल्स रोड बनाने का काम शुरू किया गया जिसका फिर व्यापारियों ने विरोध किया। व्यापारियों का कहना है कि व्यापारियों ने निगम अधिकारियों को बताया था कि अनाज मंडी और मेन बाजार होने के कारण इस मार्ग से लोडिंग वाहनों का आवागमन होता है और यहां टाइल्स रोड ज्यादा नहीं रुक पाएगी लेकिन इसके बाद भी टाइल्स रोड बनाई गई जिसका नतीजा यह हुआ कि सड़क दो दिनों में ही धंस गई। वहीं व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया और सड़क को फिर से नए सिरे से बनाए जाने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि अगर सड़क का निर्माण फिर से शुरू नही होता तो वह बाजार की सड़क जाम कर धरने पर बैठेंगे। इस मौके पर आशु गुप्ता, अजरार, नदीम, अमित, राजीव, चांद, तोशिफ,सनी, हारून, रोबिन,आशिफ, सुंदर भटनागर, मुत्तलिब, वसीम आदि मौजूद रहे।
September 18, 2024देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रातूडी ने प्रदेश भर के सभी कलेक्शन सेन्टर की वास्तविक उपयोगिता के सम्बन्ध में रिपोर्ट तलब की।आज यहां मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने प्रदेशभर के सभी कलेक्शन सेन्टर की वास्तविक उपयोगिता के सम्बन्ध में रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने सभी कलेक्शन सेन्टर की लोकेशन मैपिंग, उनके संचालन की स्थिति, वर्तमान में उनका कितना वास्तविक उपयोग हो रहा है, इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट सम्बन्धित विभाग से मांगी है। मुख्य सचिव ने आरईएपी (ग्रामीण उघम वेग वृद्धि परियोजना) के तहत वेसाइड एमेनीटिस एवं क्लेक्शन सेन्टर निर्माण की इकाई दरों के संशोधन के प्रस्ताव पर भी अनुमोदन दिया। उन्होंने कृषि विभाग को पर्वतीय फसलों, दालों व मिलेट के सर्टिफाइड बीजों के उत्पादन में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रोजेक्ट पर अनुमोदन देते हुए आरईएपी के तहत इस क्षेत्र में 400 उघमियों को तैयार करने लक्ष्य समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने तेजपत्ता के दोहन व वैल्यू एडिशन की वैश्विक पद्धतियों का भीमताल व ओकलकान्डा ब्लॉकों में विस्तार करते हुए 500 उघमी तैयार करने, बकरी की नस्ल एवं मूल्य श्रृखंला उत्पाद विकास के तहत 728 उघमी तैयार करने, रेशम विभाग की सहायता से दून सिल्क धरोहर संरक्षण के तहत 300 उघमी तैयार करने, मुर्गीपालन हेतु मदर यूनिट व रियरिंग यूनिट स्थापना के माध्यम से 503 उघमी तैयार करने, मशरूम कम्पोस्ट व उत्पादन इकाई के तहत 402 उघमी तैयार करने के कुल 6033.59 लाख रूपये के प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया। मुख्य सचिव ने महिलाओं के कार्य के बोझ को कम करने के उद्देश्य से 2000 ग्राम संगठनों को राष्ट्रीय निविदा के माध्य से छोटे व उन्नत कृषि/उघान यंत्रों के वितरण के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए इस सम्बन्ध में विभाग को निर्देश दिए हैं कि फार्मिंग यंत्रों के वितरण से महिलाओं के कार्य कितना बोझ कम हुआ है, इस सम्बन्ध में एक अध्ययन रिपोर्ट तैयार की जाए। सचिवालय में आरईएपी(ग्रामीण उघम वेग वृद्धि परियोजना) की चौथी उच्चाधिकार प्राप्त समिति (एचपीसी) की बैठक मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सचिव श्रीमती राधिका झा, धीराज गर्ब्याल, अपर सचिव मनुज गोयल, विनीत कुमार सहित सभी उपायुक्त व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
September 18, 2024देहरादून। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ की एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स को खासी सफलता हाथ लगी है। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने बरेली के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 90 लाख रूपये की स्मैक बरामद की है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि बीती शाम एक सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट द्वारा थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दरऊ रोड पर मोक्ष द्वार पुराना ईट भटृा के सामने से एक व्यक्ति हामीद रजा पुत्र अहमद रजा निवासी वीर सावरकर नगर, ढेला पीर थाना इज्जतनगर बरेली उत्तर प्रदेश को करीब 323 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि बरामद की गयी स्मैक को वह उत्तर प्रदेश के बरेली से लेकर आया था। जिसको आज रुद्रपुर में बेचने जा रहा था। टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। एसटीएफ एसएसपी के अनुसार तस्करी के धन्धे में लिप्त् आरोपी विगत 2 सालों से बरेली, मीरगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा छेत्र में अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई कर रहा था। बरामद स्मैक की कीमत 90 लाख रूपये बतायी जा रही है।
September 18, 2024दून से लेकर दिल्ली तक कांग्रेसियों का प्रदर्शन कांग्रेस ने चार भाजपा नेताओं पर केस दर्ज कराया नई दिल्ली/देहरादून। भाजपा के सांसद व नेताओं द्वारा नेता विपक्ष राहुल गांधी पर की जाने वाली अभद्र टिप्पणियों व धमकियां दिए जाने को लेकर कांग्रेसी नेता आग बबूला है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर जमकर बवाल काटा तथा दून सहित अन्य तमाम स्थानों पर भाजपा के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और पुतले फूंके हैं। यही नहीं इसे लेकर कांग्रेसियों ने मुंबई से लेकर दिल्ली और जयपुर तक भाजपा के नेताओं पर मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं।उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद रवनीत बिटृू ने राहुल गांधी को आतंकवादी और देश का दुश्मन बताया है। वही एक भाजपा नेता ने उन्हें यह कहकर जान से मारने की धमकी दी है कि राहुल तेरा भी वैसा ही हाल होने वाला है जैसा तेरी दादी का हुआ था। शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने तो राहुल की जीभ काटकर लाने वाले को 11 लाख के इनाम की घोषणा कर दी गई। राहुल पर टिप्पणी करने वालों की लंबी फेरहिस्त है लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बाबत पीएम मोदी को खत लिखकर इन नेताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, वही चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।इस विवाद की जड़ में राहुल द्वारा अमेरिका दौरे के समय आरक्षण और सिख समुदाय को लेकर भारत की सामाजिक व्यवस्था व उसमें भय के माहौल को लेकर दिए गये बयान है। कांग्रेस का कहना है कि अगर राहुल ने ऐसा कुछ कहा है जो देशद्रोह की श्रेणी में आता है या आपत्तिजनक है तो भाजपा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजे। इस तरह के आपत्तिजनक बयान दिया जाना गैरकानूनी है, असंवैधानिक है। कांग्रेस इसे कतई भी बर्दाश्त नहीं करेगी।वहीं देहरादून में आज बड़ी संख्या में इस मुद्दे को लेकर कांग्रेसी सड़कों पर उतरे तथा भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि अपनी नैय्या डुबती देख भाजपा नेता बौखला गए हैं और अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला थापा, डॉ प्रतिमा ,आलोक मेहता, पूनम कडारी, गौरव शर्मा, मोहम्मद फारुख, वीरेंद्र पवार, अभिषेक तिवारी, शकील मंसूरी, उदय सिंह, मरगब आलम, संदीप जैन, इस्तवर, अनिफ, परवेज अंसारी, अरविंद गुरुंग, सुरेंद्र मेहरा, राज सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।
September 18, 2024पिथौरागढ़। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार पीड़िता ने कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस को शिकायत दी थी कि आरोपी रविन्द्र कोठारी (29) पुत्र प्रकाश चन्द्र मूल निवासी ग्राम उड़ई देवलथल थाना व जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी रई पिथौरागढ़ ने उसे शादी का झांसा देकर वर्ष 2022 से उसका कई बार शारीरिक शोषण किया। जब वह गर्भवती हो गयी तो आरोपी पीड़िता का बच्चा गिराने की बात कहकर उससे मारपीट भी करने लगा। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जिसे साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने बीती शाम गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।