छात्रा की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी फरार

0
869

देहरादून। राजधानी देहरादून में आज एक छात्रा कीे उसके सहपाठी युवक द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाते हुए हत्यारे युवक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटीपार्क के समीप सिद्धार्थ ला कालेज है। बताया जा रहा है कि आज शाम लगभग चार बजे यहंा पढ़ने वाली एक छात्रा गेट के समीप पहुंची तो वहंा पहले से ही मौजूद युवक द्वारा उसे गोली मार दी गयी। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हत्यारा युवक भागने में सफल रहा। आनन—फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गयी और उक्त घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया। जहंा चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। गोली चलाने वाले युवक का नाम आदित्य निवासी सुंदरवाला बताया जा रहा है। साथ ही यह भी पता चला है कि उक्त युवक सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में मृतक छात्रा का सहपाठी था। सिदार्थ ला कालेज में गोली चलने की खबर सुनते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और उनके निर्देश पर हत्यारे युवक की तलाश शुरू कर दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here