देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 37, 593 नए केस सामने आए

0
575

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,593 नए मामले सामने आए हैं जबकि 648 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 24 घंटे में 34,169 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2776 एक्टिव केस बढ़ गए। देश में अभी 3,22,327 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.99 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 24 अगस्त तक देशभर में 59 करोड़ 55 लाख 4 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 61.90 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 51 करोड़ 11 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 17.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
केरल में बुधवार को कोविड के 24,296 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38 लाख 51 हजार 984 हो गई जबकि 173 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,757 पर पहुंच गई है। केरल में 26 मई के बाद यह दूसरी बार है जब एक दिन सामने आये संक्रमण के नए मामलों की संख्या 24 हजार से अधिक रही है। 26 मई को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,798 नए मामले सामने आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here