सलमान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले जवान को दंडित नहीं पुरस्कृत किया: सीआईएसएफ

0
528

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले एक खबर सामने आई थी कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए जब रूस के लिए रवाना हो रहे थे तब उन्हें एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ जवान ने जरूरी चेकअप के लिए रुकने के लिए कहा। इस खबर को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान अपनी गाड़ी से उतरने हैं और एयरपोर्ट के अंदर जाने की कोशिश करते हैं कि तभी जवान ने उनके सामने आकर बड़ी विनम्रता के साथ उन्हें रुकने के लिए कहता है। इस वीडियो को लेकर आगे जानकारी आई कि, ऐसा करने के लिए उस जवान को दंडित किया गया है। इसको लेकर देश के दो प्रमुख अखबारों ने भी खबर दी कि, एयरपोर्ट पर सलमान खान को रोकने वाले जवान पर कार्रवाई हुई है। ऐसे में अब सीआईएसएफ के आधिकारिक टविटर अकाउंट से इस मामले में सच बताया गया है। ट्वीट में लिखा है सच यह है कि संबंधित अधिकारी को अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा के साथ निभाने के लिए उचित तरीके से पुरस्कृत किया गया है।बता दें कि इससे पहले खबरों में आरोप लग रहे थे कि जिस जवान ने सलमान खान को एयरपोर्ट में जरुरी प्रक्रिया के लिए रोका, उसको ही दंडित किया गया है। ऐसे में लोगों के बीच गलत मैसेज जा रहा था कि, अपना कर्तव्य अच्छे से निभाने वाले जवान पर कार्रवार्ड हुई है। फिलहाल अब सीआईएसएफ की तरफ से साफ कर दिया गया है कि, उक्त अधिकारी पर कार्रवाई नहीं बल्कि सम्मानित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here