लव जिहाद मामले में चार गिरफ्तार

0
656

अल्मोड़ा/देहरादून। द्वाराहाट पुलिस द्वारा लव जिहाद के मामले में कार्यवाही करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट बग्वालीपोखर क्षेत्र में देर रात लव जिहाद का एक मामला सामने आया। जिस पर स्थानीय लोगों ने चार मुस्लिम युवकों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तारी दर्शा अग्रिम कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
बताया जा रहा है कि हरिद्वार कलियर निवासी एक मुस्लिम युवक का द्वाराहाट निवासी एक नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद युवक बीते रोज अपने तीन अन्य साथियों के साथ द्वाराहाट पहुंचा। जहां वह एक होटल में रुका और नाबालिग को भी होटल में बुलाया। स्थानीय लोगों को चारों युवकों पर शक हुआ। जिसके बाद लोग चारों युवकों को पकड़कर थाने ले गए। मामला नाबालिग और दूसरे समुदाय से जुड़े होने के बाद हिंदूवादी संगठन उग्र हो गये और उन्होंने देर रात थाने में हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कलियर हरिद्वार निवासी कासिफ, अरमान, साने आलम व फरमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here