भारी मात्रा में चरस सहित एक दबोचा

0
139

बागेश्वर। चरस तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को एसओजी टीम द्वारा कल देर शाम भारी मात्रा में चरस सहित गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम एसओजी बागेश्वर को सूचना मिली कि कपकोट क्षेत्र में भारी मात्रा में चरस डिलीवरी हेतू आने वाली है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी टीम द्वारा क्षेत्र मेें चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौैरान टीम को कपकोट चेटाबगड़ नाचनी रोड पर बुड़राखेत को जाने वाले पैदल पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। टीम द्वारा जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1.778 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम गोविन्द सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम बुढ काफल, थाना डीडीहाट, जिला पिथौरागढ बताया। एसओजी टीम द्वारा उसके खिलाफ थाना कपकोट में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दियरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here