हमारे संवाददाता हरिद्वार। मंगलौर क्षेत्र में बदमाशों ने देर रात हाईवे स्थित एक ढाबे पर फायरिंग कर दी। हालांकि इस फायरिंग में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे स्थित अब्दुल कलाम चौक पर पीरपुरा निवासी आलम का ढाबा है। बीती रात लगभग 11 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा हाईवे पुल से ढाबे की तरफ फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली आकर ढाबे के काउंटर में लगी तो वहंा बैठे लोगों में अफरा तफरी फैल गई। इस अफरा तफरी का फायदा उठाकर बदमाश भागने मेेंं सफल हुए। हालांकि इस फायरिंग में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। मामले की जानकारी पाकर भगवानपुर से जिला पंचायत सदस्य मुंतजीर भी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। हमलावर कौन थे उन्होंने फायरिंग क्यों की इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वही इस संबंध में मंगलौर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण का कहना है कि क्षेत्र के एक ढाबे पर फायरिंग हुई है जिसकी जांच की जा रही है।