युवाओं को अवसर, उम्र दराजों से दूरी

0
388

भाजपा चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में चुनावी मुद्दों पर माथापच्ची

देहरादून। भाजपा पूरे जोर—शोर के साथ मिशन 2022 में जुट गई है। चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में आज भाजपा नेताओं द्वारा अपनी चुनावी तैयारियों का खाका तैयार करने पर चर्चा की गई वहीं प्रत्याशी चयन में युवाओं को प्राथमिकता दिए जाने और उम्र दराज नेताओं को चुनाव लड़ाने न लड़ाने जैसे मुद्दों पर विचार किया गया।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का कहना है कि भाजपा अपने तय कार्यक्रमों से भी आगे बढ़कर काम कर रही है। जो उसके तय लक्ष्य अब की बार 60 पार को हासिल करने में सहायक होगा। युवा सरकार, युवा जोश के साथ आगे बढ़ रही भाजपा इस बार चुनाव में युवाओं को अधिक तवज्जो देने का मन बना चुकी है। पिछले 2017 के चुनाव में भाजपा ने 70 में से 57 सीटों पर जीत दर्ज की थी इस बार इस संख्या को 60 के पार ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे पार्टी के युवा कार्यकर्ता हासिल करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। युवाओं को प्राथमिकता देने के साथ पार्टी उम्र दराज नेताओं को चुनाव में न उतारने के पक्ष में है वही बहुत कम अंतर से जीतने वाले प्रत्याशियों या जिनके जीतने की संभावनाएं संदिग्ध है उन सीटों पर नए नामों पर अधिक फोकस रहेगा। ऐसी स्थिति में भाजपा के लगभग दर्जनभर सिटिंग विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं।
चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी व सहप्रभारियोंं ने आज भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक कर प्रभावी चुनावी मुद्दों पर चर्चा की, वहीं 2017 के दृष्टि पत्र में किए गए वायदों में कितने पूरे हुए और कितने पूरे नहीं हो सके इसकी भी समीक्षा की गई। जिससे भाजपा नेता चुनाव प्रचार के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को रख सकें। बैठक में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, काबीना मंत्री डॉ हरक सिंह रावत व सुबोध उनियाल सहित अनेक नेताओं ने अपने विचार रखे।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। प्रधानमंत्री 3 या 4 दिसंबर को दून आने वाले हैं जिनकी जनसभा से भाजपा अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही है। प्रह्लाद जोशी का कहना है कि सभी समितियों को उनका काम सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here