नैनीताल। चरस कारोबार में लिप्त एक महिला को पुलिस ने भारी मात्रा में चरस व इलैक्ट्रानिक तराजू सहित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कोतवाली लालकुआं क्षेत्र का है मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली लालकुंआ पुलिस को सूचना मिली कि इंद्रानगर में एक महिला चरस कारोबार में लिप्त है। जिसके पास से काफी मात्रा में चरस बरामद हो सकती है। सूचना मिलने पर पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया गया। महिला के घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने वहंा से 653 ग्राम चरस व इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया। पूछताछ में उसने अपना नाम नन्दा देवी पत्नी नारायण सिंह विष्ट निवासी इन्द्रानगर प्रथम लालकुआं जिला नैनीताल बतायां पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।