मौसम का यलो अलर्टः यात्रा रोकी, स्कूल बंद

0
470

आगामी 2 दिन खराब रहेगा मौसम
जिला प्रशासन व बचाव राहत टीमें अलर्ट

देहरादून। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में भारी बारिश के यलो अलर्ट के बीच एहतियातन चारधाम यात्रा को रोक दिया गया है तथा पहाड़ के आधा दर्जन जिलों के स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
मौसम विभाग द्वारा राज्य में 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके मद्देनजर चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और उत्तरकाशी सहित तमाम जिलों के अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों को अलर्ट रहने को कहा गया था। आगामी 48 घंटे प्रदेश के पहाड़ी जिलों पर भारी पड़ने वाले हैं। इस चेतावनी के अनुसार बीते कल से राज्य में कहीं भारी तो कहीं अत्यधिक भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके कारण बदरीनाथ हाईवे और केदारनाथ हाईवे भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर बंद हो गया है।
चार धाम यात्रा के तीसरे चरण में राज्य में हो रही बारिश के दौरान कोई अनहोनी घटना न हो इसे लेकर शासन प्रशासन अलर्ट है। टिहरी में भारी बारिश के कारण एनएच—58 ब्यासी के पास पहाड़ से आए मलबे के कारण बंद हो गया, वहीं चमोली से प्राप्त समाचार के अनुसार नंदप्रयाग और गोविंदघाट में भी भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने की खबरें हैं जिसके कारण यात्री जगह—जगह फंसे हुए हैं।
उधर उत्तरकाशी से प्राप्त समाचार के अनुसार भटवाड़ी और गंगनानी के पास हुए भूस्खलन से मार्ग बंद हो गया है। केदारघाटी में भी इस समय मौसम खराब है तथा जगह—जगह भूस्खलन की खबरें हैं जिसके बीच केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को प्रशासन द्वारा सोनप्रयाग में रोक दिया गया है जब तक मौसम ठीक नहीं होगा इन यात्रियों को आगे न जाने के लिए कहा गया है। उधर गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग भी भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर बाधित है जिसके चलते यात्रा को रोका गया है मौसम खराब होने के कारण फूलों की घाटी की यात्रा भी रोक दी गई है।
उल्लेखनीय है कि मौसम के यलो अलर्ट के कारण पौड़ी, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी तथा रुद्रप्रयाग जिले के सभी स्कूलों को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक यात्रा पर न निकले तथा नदी नाले व खालों से दूरी बनाकर रखें। आगामी 2 दिन राज्य में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here