हरिद्वार में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान

0
255

शाम तीन बजे तक 50 फीसदी से अधिक मतदान
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, मतदान शांतिपूर्ण

हरिद्वार। जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। आठ बजे से शुरू हुए मतदान में हिस्सा लेने के लिए आज सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर भारी भीड़ दिखाई दी। छोटी सरकार को चुनने निकले मतदाताओं का कहना है कि वह चाहते हैं कि उनके गांव का प्रधान ऐसा व्यक्ति हो जो सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी रखता हो और उनका लाभ लोगों तक पहुंचा सके। दोपहर तीन बजे समाचार लिखे जाने तक 50 फीसदी से अधिक मतदान होने की खबर है।
तय समय से 18 महीने की देरी से होने वाले इस चुनाव में कुल साढ़े आठ हजार से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए होने वाले इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल भाजपा और कांग्रेस के बीच है। लेकिन इस जनपद में बसपा का भी अच्छा खासा प्रभाव है जो इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाता है।
आज होने वाले इस मतदान के लिए कुल 550 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इस चुनाव के द्वारा 318 ग्राम प्रधानों का चुनाव होगा जिसके लिए 2070 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वही ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 3722 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि जिला पंचायत के 44 पदों के लिए व क्षेत्र पंचायत के 221 पदों के लिए मतदान हो रहा है।
समाचार लिखे जाने तक हरिद्वार में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था कुछ स्थानों पर छिटपुट वारदातों की खबरें हैं। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है तथा 12 बजे तक 35 फीसदी मतदान हो चुका था जो 3 बजे तक 50 फीसदी तक पहुंच चुका था। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ था जो शाम 5 बजे तक चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here