15 लाख की धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहा शातिर गिरफ्तार

0
214

नैनीताल। ई—राशन कार्ड बनाने का काम दिलवाने के नाम पर 15 लाख रूपये की ठगी करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नरेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी कमलुवागांजा निकट त्रिमूर्ति मॉल मुखानी द्वारा थाना मुखानी में बीते वर्ष 29 जनवरी को तहरीर देकर बताया गया था कि कुछ लोगों द्वारा उनसे सम्पर्क कर उसे बताया गया था कि उनकी युवा शक्ति कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ नाम की फर्म का टेक महिंद्रा कंपनी के साथ ई—राशन कार्ड बनाने का एग्रीमेंट हुआ है। जिसमें उन्होने उसे ई—राशन कार्ड बनाने का काम दिलाने के नाम पर उसके साथ 15 लाख रूपये की ठगी कर ली गयी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी गयी।
थाना मुखानी में पंजीकृत मुकदमें में काफी समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु ’वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, पंकज भटृ द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई टीम द्वारा क्षेत्र में पतारसी ,सुराग रसी एवं मुखबिर मामूर कर फरार आरोपी कविंद्र चंद पुत्र प्रेमचंद निवासी ग्राम हयूपानी पोस्ट ऑफिस पाभ्ौ तहसील /थाना कोतवाली पिथौरागढ़ ,हाल निवासी— निकट आईटीआई घोसीकुआं, अमाऊ थाना कोतवाली खटीमा जिला उधमसिंह नगर,उम्र 40 वर्ष को पुलिस टीम ने भाखड़ा पुल के पास कालाढूंगी रोड थाना मुखानी से गिरफ्तार किया तथा न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here