उत्तराखंड में पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन

0
380

राज्य में 4 और इंटरनेट एक्सचेंज खोले जाएंगेः बलूनी
उत्तराखंड को मिला पहला इंटरनेट एक्सचेंज

देहरादून। राजधानी के लोगों को अब इंटरनेट की स्पीड संबंधी कोई समस्या नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आज उत्तराखंड को पहले इंटरनेट एक्सचेंज की सौगात देते हुए इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि राज्य में जल्द ही 4 और इंटरनेट एक्सचेंज खोले जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि अब तक दिल्ली और यूपी के नोएडा के 10 इंटरनेट एक्सचेंज से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध हो पा रही थी लेकिन राज्य में कोई इंटरनेट एक्सचेंज न होने के कारण स्पीड कम होने के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी होती थी। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में इंटरनेट काम भी नहीं कर पाता था। इस अवसर पर बलूनी ने कहा कि राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए 4 और इंटरनेट एक्सचेंज खोले जाएंगे। जिससे पढ़ने वाले बच्चों को कोई परेशानी न हो। उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी लंबे समय से इस काम में जुटे हुए थे।
इंटरनेट एक्सचेंज के उद्घाटन के अवसर पर सहस्त्रधारा रोड पर भी एक औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तराखंड में आईटी क्षेत्र भले ही बेहतर सही लेकिन इंटरनेट की स्पीड एक बड़ी समस्या थी। दून में आज केंद्रीय दूरसंचार मंत्री द्वारा इंटरनेट एक्सचेंज के उद्घाटन से अब राज्य में इंटरनेट की स्पीड में सुधार होगा। तथा पहाड़ी क्षेत्रों में अब लोगों को इंटरनेट की तेज स्पीड मिल पाएगी। उन्होंने विकास में इसे मील का पत्थर बताया। अनिल बलूनी ने कहा कि यह डबल इंजन का कमाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here