भागवत को राष्ट्रपिता बताने वाले उमर अहमद इलियासी को मिली वाई कैटेगरी की सुरक्षा

0
303

नई दिल्ली। संघ प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपिता बताने वाले इमाम काउंसिल के चीफ उमर अहमद इलियासी को केंद्र सरकार ने वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी हैं। सुरक्षा मिलने के बाद इलियासी ने मीडिया ने कहा से वह केंद्र सरकार का आभार जताते हैं कि उन्होनें इलियासी को सुरक्षा दी हैं। इलियासी ने बताया कि उन्हें विदेशी नंबरों से कई जान मारने की धमकी मिल चुकी हैं। दरअसल संघ प्रमुख से मुलाकात के बाद इलियासी जिहादियों संगठनों की आंख में नासूर बन गए थे , जिसके बाद कई बार इलियासी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। आपको बता दे की गत दिनों पूर्व संघ प्रमुख के साथ पदाधिकारियों ने दिल्ली की एक मस्जिद में मुस्लिम धर्मगुरू इलियासी के साथ मुलाकात की थी। संघ प्रमुख के साथ इलियासी की बैठक में धर्म को लेकर सद्भाव की बातचीत की गयी थी। मुलाकात के बाद इलियासी ने संघ प्रमुख भागवत को राष्ट्रपिता कहा था , और उनका मेरे घर पर आना सम्मान की बात हैं। मुलाकात के बाद सियासी बयानबाजी ने काफी जोर पकड़ा, जिसके संघ के एक पदाधिकारी को मीडिया में बयान देना पड़ा था ,संघ के पदाधिकारी ने कहा था, पूर्व संघ प्रमुख के.एस. सुदर्शन भी इलियासी के पिता से मिल चुके हैंं। संघ ने मस्जिद में मुलाकात के सवाल में जवाब दिया था कि वह संघ प्रमुख किसी मस्जिद में नहीं गए थे, यह एक यात्रा के अलावा कुछ नहीं हैं ,धार्मिक लोगों से मिलना संघ के कार्य का हिस्सा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here