भगवान शिव की भूमिका निभा रहे कलाकार की मंच पर हार्टअटैक से मौत

0
313

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जिसे देख सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। वीडियो में रामलीला आरती में भगवान शिव की भूमिका निभा रहे व्यक्ति को चक्कर खाकर गिरते देखा जा रहा है। मामले में बताया जा रहा है कि भगवान शिव की भूमिका निभा रहे कलाकार की हार्टअटैक आने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीशहर तहसील के बेलासिन गांव का है। जहां रामलीला के मंचन के दौरान भगवान शिव का किरदार निभा रहे शख्स को हार्टअटैक आ गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया गया। रामलीला के मंचन के दौरान एक शख्स इसे अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था उसी दौरान यह हादसा भी उसमें रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में देखा जा रहा है कि नाटक के मंचन के दौरान एक कलाकार भगवान शिव की वेशभूषा पहने खड़ा है। जिसे पहले तो चक्कर आने पर हिलते और फिर गिरते देखा जा सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। कलाकार की मौत का कारण हार्टअटैक को बताया जा रहा है। फिलहाल हाल ही में उत्तर प्रदेश में हनुमान और अयोध्या में रावण बने कलाकार की भी नाटक के दौरान हार्टअटैक आने से मौत हो गई थी। जिसके चलते अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरत में डाल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here