उदयपुर की घटना से देश भर में आक्रोश

0
359

थाने पर पथराव, कांस्टेबल घायल
हत्यारोपियों के अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन का खुलासा
गृहमंत्रालय ने एनआईए को सौंपी जांच

नई दिल्ली/देहरादून/लखनऊ। बीते कल राजस्थान के उदयपुर में धर्म के नाम पर की गई कन्हैया की हत्या को लेकर देशभर में आक्रोश और गुस्सा देखा गया है। जहां कुछ स्थानों पर इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया है और आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग की है वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
राजस्थान पुलिस ने भले ही इस घटना के आरोपी नियाज और गौस को पकड़ लिया हो लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इसकी जांच एनआईए को सौंप दी गई है तथा एनआईए की टीम राजस्थान पहुंच गई है। राजस्थान पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के बीच सुलहनामे के वक्त मौजूद रहे लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। क्योंकि इस घटना को एक सोची समझी साजिश माना जा रहा है। प्रारंभिक जांच में हत्या के आरोपी रियाज और गौस के दावत ए इस्लामी संगठन से जुड़े होने की बात सामने आई है। जो एक सुन्नी मुस्लिम संगठन है जिसका नेटवर्क कई देशों में फैला हुआ है। संगठन का काम पैगंबर मोहम्मद साहिब के पैगामों का प्रचार प्रसार करना है। इस संगठन का गठन 1981 में किया गया था। संगठन के सदस्य हरे रंग की पगड़ी पहनते हैं।
इस घटना के बाद राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई है तथा इंटरनेट सेवाओं पर 24 घंटे की पाबंदी लगा दी गई है। इसके बावजूद भी आज उदयपुर के समद में भीम थाने को लोगों द्वारा घेर लिया गया तथा थाने पर भारी पथराव किए जाने की खबर है जिससे एक कांस्टेबल को गंभीर चोटे आई है। उल्लेखनीय है कि इसी थाने में गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को रखा गया था। कल भी लोगों ने रात को थाने का घेराव किया था लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लोगों को हटा दिया था। राजस्थान में इस घटना के विरोध में अन्य कई शहरों में प्रदर्शन की खबरें हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है।
उधर राजस्थान की इस घटना को लेकर यूपी सरकार द्वारा भी सतर्कता बरती जा रही है यूपी सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी में भी इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है तथा कई जगह धरने प्रदर्शन हुए हैं लेकिन सभी शांतिपूर्ण रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। घटना से आक्रोशित लोगों की मांग है कि आरोपियों को फांसी पर लटकाया जाए।

राजस्थान में हुई घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार में कराया बाजार बंद

पौड़ी। उदयपुर राजस्थान में एक दर्जी की हत्या के बाद आज कोटद्वार में भी लोगों में आक्रोश देखने को मिला। यहंा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कई संगठनों ने इसके विरोध में बाजार बंद करवाते हुए घटना के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की गयी है।
आज कोटद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लैसडाउन विधायक दिलीप महंत के नेतृत्व में कई संगठनों के साथ मिलकर इस घटना का विरोध जताते हुए कोटद्वार बाजार बंद कराया गया। हालांकि इस दौरान उनकी कई जगहों पर व्यापारियों के साथ नोंक झोंक की भी खबरे है। लेकिन सब कुछ शांतिपूर्ण रहा। प्रशासन द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए पूरे शहर मेें पुलिस बल तैनात किया गया है। बाजार बंद कराने के दौरान लैसंडाउन विधायक दिलीप महंत, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, विवेक अग्रवाल, चंद्रमोहन जसोला, राज गौरव सहित कई लोग मौजूद रहे। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा जनता से अपील करते हुए कहा गया है कि शांति व्यवस्था बनाये रखे और कानून को अपने हाथ में न लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here