पहाड़ पर आफत की बारिश

0
353

बागेश्वर में अतिवृष्टि से भारी नुकसान
बद्रीनाथ और केदारनाथ राजमार्गों पर मलवा

देहरादून। बीते कल शाम से राज्य में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी दून से लेकर रुद्रप्रयाग और चमोली और पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर तक भारी बारिश से बड़े नुकसान की खबरें आ रही है। बागेश्वर के कपकोट में अतिवृष्टि के कारण पेयजल, बिजली व सड़कों को भारी नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के बाद बीते कल शाम से राज्य के तमाम जिलों में भारी बारिश हो रही है बीती रात बागेश्वर के कपकोट में हुई भारी बारिश से पेयजल तथा बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई है तथा कई भवनों को भारी नुकसान पहुंचा है। यहां बीती रात 212 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। आज क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया और एसडीएम ने क्षेत्र का दौरा कर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बीती रात को हुई भारी बारिश से 20 सड़कें वह गई है तथा पेयजल व बिजली लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा है। सरयू नदी उफान पर है जिसका जल स्तर बढ़ता जा रहा है।
उधर केदारनाथ धाम के अंतिम पड़ाव गौरीकुंड में भारी बारिश के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गई तथा मलवा और पानी मुख्य बाजार की दुकानों में घुस गया। क्षेत्र में फैली घोड़े—खच्चरों की लीद और कचरे के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। केदारनाथ राजमार्ग पर बारिश के कारण कई स्थानों पर पहाड़ से मलबा आने के कारण मार्ग बाधित होने की खबरें हैं जिसे खोलने का काम जारी है।
उधर चमोली के जोशीमठ में भी बीती रात भारी बारिश होने की खबर है पागल नाला क्षेत्र में पहाड़ से मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया है। पागल नाला उफान पर है वही अलकनंदा और धौलजीवी नदियां भी उफान पर हैं। पिथौरागढ़ से प्राप्त समाचार के अनुसार यहंा भी भारी बारिश से जौलजीवी मुंसियारी मार्ग के बाधित होने की खबर है। उधर नैनीताल में भारी बारिश की खबर है तथा भवाली रोड बंद हो गया है। हरिद्वार और राजधानी दून में भारी बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव से लोग परेशान हैं।
उधर मौसम विभाग द्वारा राज्य में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस दौरान राज्य में कई जगह बादल फटने और भूस्खलन की घटना सामने आ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here