हरिद्वार। एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड क्लोन के माध्यम से कैश निकाल रहे दो युवकों को गार्ड ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार रुड़की गौशाला तिराहे के समीप स्थित एक एटीएम से दो युवक कैश निकालने का प्रयास कर रहे थे। बताया जा रहा है कि गार्ड को उनकी गतिविधियों को देख कर कुछ शक हुआ तो वह अंदर गया। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि युवक एटीएम कार्ड क्लोन के माध्यम से कैश निकाल रहे थे। इस पर गार्ड ने शोर मचाकर दोनों युवकों को मौके पर ही दबोच लिया और मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर बीटी गंज चौकी में तैनात पुलिस मौके पर पहुंचर और दोनो युवकों को कोतवाली लाया गया। जहां पुलिस युवकों से पूछताछ करने में जुटी है। कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह का कहना है कि अभी युवकों से पूछताछ हो रही है। उन्होंने कैश निकाला था या नहीं यह उसके बाद स्पष्ट हो पाएगा।