चेन स्नैचिंग गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, लूटी गयी दो चेन बरामद

0
153

देहरादून। कांवड़ियों के भेष में लगातार चेन लूट की तीन घटनाओं को अंजाम देने वाले चेन स्नैचिंग गैंंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से लूटी गयी दो चेन व लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है। आरोपियों के दो साथी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती 1 अगस्त को लक्ष्मी सेमवाल पत्नी बृजमोहन सेमवाल, निवासी 30 शास्त्री एनक्लेव द्वारा थाना नेहरूकॉलोनी में तहरीर देेकर बताया गया था कि शांति एनक्लेव मेन गेट के पास दो अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयीं।
दिनदहाडे हुई चेन स्नेचिंग की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की अलग—अलग टीमें गठित की गयी। जिन्होने कड़ी मशक्कत के बाद बीते रोज एक सूचना के बाद उक्त चेन लूट को अंजाम देने वाले दो लोगों को दूधली रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से लूटी गयी दो चेन भी बरामद की गयी है। पूछताछ में उन्होने अपना नाम गुरमीत पुत्र राजेश निवासी टांडा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार तथा विजेन्द्र पुत्र करम सिंह निवासी टांडा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार बताया। बताया कि उनके द्वारा नेहरू कॉलोनी/डोईवाला व रायवाला में चेन लूट की घटनाओ को अंजाम दिया गया था, उक्त सभी घटनाओं में आरोपियों द्वारा कांवड़ियों जैसा भेष बनाया था, जिससे घटनाओं के बाद वे पुलिस को आसानी से चकमा दे सके, गिरफ्तार दोनो आरोपियोंं के कब्जे से जो दो सोने की चेन बरामद हुई थी, उनमे से एक चेन आरोपी गुरमीत और विजेंदर द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 1 अगस्त को तथा दूसरी चेन थाना रायवाला क्षेत्र से 2 अगस्त को एक वृद्ध व्यक्ति से लूटी गयी थी।
आरोपी गुरमीत द्वारा बताया गया कि उन घटनाओं के अलावा उसके द्वारा अपने 2 अन्य साथियों राहुल व विकास के साथ मिलकर डोईवाला क्षेत्र में 25 जुलाई को चेन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसे उसके साथी राहुल ने कही बेच दिया था, उक्त घटना में उसके हिस्से में 20 हजार रूपये आए थे, जिसे गुरमीत द्वारा डाउन पैमेंट देकर हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल खरीदी गई थी। उस हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल से ही आरोपी गुरमीत एंव विजेन्द्र द्वारा नेहरू कॉलोनी व रायवाला मे चेन लूट की घटनाओे को अजांम दिया गया था। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार चल रहे राहुल व विकास की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे है जिन पर हरिद्वार और दून में कई मुकदमें दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here