श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में दो दिवसीय “नेशनल योगा चैंपियनशिप“ का आगाज

0
110

6 देशों के योग साधकों समेत 18 राज्यों के प्रतिभागी हुए शामिल

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय “नेशनल योगा चैंपियनशिप“ का शानदार आगाज हो गया है। इस राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता में अर्जेंटीना, ब्राजील, इजिप्ट, संयुक्त राज्य अमेरिका, चेक गणराज्य से विदेशी योग साधक देहरादून पंहुचे हैं। इसके साथ ही देश के 18 राज्यों से 180 प्रतिभागी, 40 रेफरी एवं निर्णायक मंडल के 10 सदस्य इस आयोजन में शामिल हैं। नेशनल योगा चैंपियनशिप“ का आयोजन विश्वविद्यालय के “स्कूल ऑफ योगिक सांइस एंड नैचुरोपेथी“ एवं “योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन“ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। शनिवार से शुरु हुई इस “नेशनल योगा चैंपियनशिप“ का समापन रविवार को होगा। दो दिन तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में विभिन्न वर्गों के कई सत्र आयोजित किए जाएंगे।

शनिवार को श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में चैंपियनशिप का विधिवत शुभारम्भ किया गया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए स्कूल ऑफ योगा एवं योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डा0) यशवीर दिवान ने “नेशनल योगा चैंपियनशिप“ में देश-विदेश से आए अतिथितियों का विश्वविद्यालय की ओर से स्वागत किया।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा0 अजय कुमार खण्डूड़ी ने चैंपियनशिप में शामिल होने पंहुचे सभी प्रतिभागियों एवं विदेशी योग साधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत आदिकाल से ही ज्ञान-विज्ञान एवं आध्यात्म का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि भारत बसुधैव कुटुंबकम यानी पूरा विश्व एक परिवार के ध्येय वाक्य के साथ वर्तमान में योग, विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में विश्वभर में अपना योगदान दे रहा है।

कार्यक्रम में “योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन“ के वियतनाम, कनाडा एवं चीन के अन्तराष्ट्रीय पदाधिकारियों ने वर्चुअल रुप से प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। “योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन“ के महासचिव डॉ0 शिवम मिश्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय मेडिकल के साथ-साथ योग के क्षेत्र में भी युवाओं को नई दिशा प्रदान कर रहा है। इस दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका से कार्यक्रम में पुहुची अतिथि अरोरा रिएडांट, वाईएसएफ महाराष्ट्र के अध्यक्ष डा0 बलवंत सिंह, वाईएसएफ गुजरात के अध्यक्ष महबूब कुरैशी, एसएसबी के हेड कोच सुमंता मिश्रा, यूनिवर्सिटी कोऑर्डिनेटर डा0 आरपी सिंह, डीन स्कूल ऑफ योगिक सांइस एंड नैचुरोथेरपी डा0 सरस्वती काला, विभागाध्यक्ष डा0 कंचन जोशी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में चीफ प्राक्टर मनोज चन्द्र तिवारी डॉयरेक्टर आक्यूएसी डा0 सुमन विज, डॉ0 अनिल थपलियाल, योग गुरु आचार्य विपिन जोशी जी, डॉ0 सुरेन्द्र प्रसाद रयाल, डॉ0 सुनील कुमार श्रीवास व डॉ0 बिजेन्द्र सिंह समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के डीन, विभागाध्यक्षों समेत 18 राज्यों के प्रतिभागी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here