देहरादून। पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत श्री महाकाल सेवा समिति अपनी अनोखी पहल को लेकर हर जगह चर्चा में, जो कि पूरी तरह बढ़ चुके पेड़ों से ट्रिगॉड्स हटाने का काम बड़े जोर शोर से कर रहे हैं, जैसा कि अक्सर देखा जाता है हम पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाए जाते हैं उन्हें जानवरों से बचाने के लिए ट्री गार्ड लगते हैं, समय के हिसाब से पेड़ तो बढ़ जाता है लेकिन उनके ट्री गार्ड नहीं हटाया जाता है, जिसकी वजह से पेड़ की ग्रोथ रुक जाती है और वह विकृत होना शुरू हो जाता है और समय से पहले ही वह सड़क गल कर टूट जाते हैं जिस वृक्ष की आयु 100 वर्ष होती है वह मात्र 5 से 10 साल में बेकार हो जाता है , इसी के मध्य नजर श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा पूर्णतया विकसित हो चुके पेड़ों से ट्रिगर्ड हटाए जा रहे हैं, जो कि आज इंदिरा नगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया जिसमें मेयर सुनील उनियाल गामा , कैंट विधायक सविता कपूर जी, अमित कपूर, राजेश छेत्री जी ने समिति का उत्साह वर्धन किया और समिति के कार्यों को सराहा , और इस मुहिम में संस्था को अपने सहयोग का आश्वासन भी दिया, श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया की सभी क्षेत्रवासी हमारे काम की प्रसंशा कर रहे हैं, और हमें क्षेत्र वासियों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है और शहर के अन्य क्षेत्रों से फोन कॉल्स भी आ रहे हैं, लोग बता रहे हैं कि हमारे क्षेत्र में भी बहुत पेड़ विकृत हो रहे हैं, संस्था सभी क्षेत्रों में जा जाकर यह अभियान चलाएंगे आज के अभियान में शामिल है सचिन आनंद ,बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता ,हेमराज अरोड़ा ,राहुल माटा, अंकुर मल्होत्रा, कृतिका राणा, अनुष्का राणा।