दादी के साथ घास काटने गये दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत

0
342

उधमसिंहनगर। दादी के साथ घास काटने गये तीन में से दो बच्चों की गोला नदी में डूबने से मौत हो गयी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह सिरौली कलां निवासी फरमुदन घास काटने के लिये घर से निकली तो उनका पोता शाद पुत्र मोहम्मद हनीफ, अरमान पुत्र उस्मान व पोती आरफा पुत्री शहादत भी साथ जाने की जिद करने लगे। इस पर फरमुदन सभी को साथ लेकर महेंद्र फार्म के पास गोला नदी किनारे पहुंच गयी। बताया जा रहा कि फरमुदन घास काटने लगी तो उसके पीछे तीनों बच्चे नदी में नहाने लगे। इसी दौरान बहाव तेज होने पर शाद और आरफा नदी में डूब गये। बच्चों के नदी में डूबने पर फरमुदन ने हल्ला मचाया तो आसपास के लोग दौड़ पड़े। वहीं, सूचना पर स्थानीय पुलिस व रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गयी। रेस्क्यू टीम के जसवंत सिंह पुत्र बलवीर सिंह ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला। दोनों की अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है। उधर, स्थानीय लोगों ने कांगे्रस नेता संजीव कुमार सिंह व अरुण तनेजा के साथ गोला नदी में अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग करते हुये प्रदर्शन भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here