नैनीताल। एसओजी व लालकुंआ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल देर शाम स्कूटी सवार बरेली के दो तस्करों को 60 लाख रूपये की स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम कोतवाली लालकुंआ पुलिस व एसओजी टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र के सभी चैक नाकों पर चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान पुराना सुभाषनगर बैरियर के समीप स्कूटी सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। टीम द्वारा जब उन्हे रूकने का इशारा किया गया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान संयुक्त टीम ने स्कूटी में रखी 607 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में उन्होने अपना नाम साजिद पुत्र लईक अहमद व दिलशाद पुत्र स्व. अब्दुल सलाम निवासी बरेली बताया। बताया कि हम स्वंय स्मैक बनाकर उसे नैनीताल के आस—पास के क्षेत्रों में बेचते है। संयुक्त टीम द्वारा उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे अदालत में पेश कर दिया गया है।