लाखों रुपए की ई-सिगरेट सहित दो गिरफ्तार

0
265



उधमसिंह नगर। नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही लाखों रुपए की ई सिगरेट सहित पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों द्वारा यह ई सिगरेट दिल्ली पहुंचाई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम थाना सितारगंज पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक कार से कुछ नशा तस्कर भारी मात्रा में ई-सिगरेट की तस्करी करने वाले हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को चीकाघाट पुल के पास एक संदिग्ध स्विफट डिजायर कार आती हुई दिखाई दी। जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें रखी 11 पेटियो से कुल 2190 अलग-अलग फ्लेवर की इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट बरामद हुई। कार में बैठे दो लोगों को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उन्होंने अपना नाम नाजिम खाँ पुत्र जकरूल्ला व अफरोज पुत्र अल्लन खाँ निवासी खटीमा बताया। बताया कि वह यह ई सिगरेट नेपाल से किसी रिंकू रोकाया नाम के व्यक्ति से लाए है जिसे उनके द्वारा दिल्ली पहुंचाया जाना था। बहरहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया है वहीं बरामद ई सिगरेटों की कीमत 57 लख रुपए बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here