ओएनजीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

0
322

पौड़ी। ओएनजीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख 72 हजार रूपये की ठगी करने वाले दो ईनामियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 18 अगस्त को उजागर सिंह पुंडीर निवासी कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि अमित रावत व अविनाश चमोली नाम के दो व्यक्तियों द्वारा उनसे ओएनजीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख 72 हजार रुपये की ठगी की गयी है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान पुलिस को पता लचा कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के होने के कारण लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस को चकमा दे रहे थे जिसके पश्चात पुलिस द्वारा दोनो पर पांच—पांच हजार का ईनाम घोषित कर दिया गया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि दोनो अपराधियों द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर कई अभ्यर्थियों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिये गये थे। जिसके पश्चात आरोपियोंं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज होने पर पौड़ी पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए आरोपी अमित रावत व अविनाश चमोली को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जिनको आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here