ट्रेलर ने झोपड़ी को रौंदा, तीन की मौत दो गभीर घायल

0
213

गाजीपुर। हाईवे पर सड़क किनारे बनी झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के 5 लोगों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंद डाला। हादसे में तीन मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां—बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस ने हादसा कर फरार हुए टे्रलस व चालक को बिहार बार्डर से पकड़ लिया है। सड़क हादसे का यह मामला गहमर थाना क्षेत्र के पथरा गांव के पास एनएच—124सी का है। मां कामाख्या धाम के पास लालजी का परिवार रोज की तरह झुग्गी में खाना खाकर सो गया था। देर रात करीब दो बजे भदौरा से गहमर की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर झोपड़ी को रौंद डाला। हादसे में लालजी की दो बेटियां कबूतरी (5) और ज्वाला (2) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पत्नी संतरा देवी (30), बेटी सपना (7) और एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सीएचसी भदौरा ले जाया गया, जहां से सपना और संतरा को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान सपना ने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय लालजी किसी काम से बाहर गया था। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेलर को बिहार बॉर्डर पर पकड़ लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here