हरिद्वार। चोरी की योजना बनाते हुए तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद हुए है।
जानकारी के अनुसार बीती रात कोतवाली नगर पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को कांगडा पुल के नीचे तीन लोग दिखायी दिये जो चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी में इस्तेेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मनोज सुनार पुत्र राम सिंह निवासी पंतगिरी पार्किगं थाना कोतवाली नगर, अखिलेश पुत्र इंद्रजीत निवासी केशव बस्ती थाना डोईवाला जिला देहरादून व अक्षय पुत्र पहल सिहं निवासी जौनपुर सूदान थाना इंन्द्रे जिला करनाल हरियाणा बताया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।