हरिद्वार। प्रधानी चुनाव एवं राशन शॉप को लेकर चल रही रंजिश के चलते दो पक्षाें के बीच एक दूसरे को जान से मारने की नियत से गोलियंा चलाने सहित अन्य घातक हथियारों से हमला किये जाने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन दंगाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 12 दिसम्बर को दोनों पक्षों (जावेद व हाकम) के करीब 40—50 लोगों द्वारा एक दूसरे पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाने, ईंट—पत्थरों, लाठी—डण्डों व तलवारों का प्रयोग करने के संबंध में कोतवाली मंगलोर में मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ हेतु संभावित स्थानों पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाते हुए आज एक सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी कमरूल हसन उर्फ बौना पुत्र मौहम्मद हसन, हिफाजत पुत्र मौहम्मद हसन व जाहिद पुत्र मुबारिक समस्त निवासी ग्राम घोसीपुरा मंगलौर को दबोचकर न्यायालय में पेश किया गया है। मुकदमे में फरार चल रहे शेष अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।