मंदिर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

0
169

लूटे गये 60 हजार, अन्य सामान व तमंचे—कारतूस बरामद

हरिद्वार। पलम्बर का कार्य करने की आड़ में मन्दिर में की गयी लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटे गये रूपये, अन्य सामान व दो तमंचे तथा कई कारतूस भी बरामद किये है।
जानकारी के अनुसार बीती 14 नवम्बर को पथरी थाना क्षेत्रांर्तगत ग्राम कटारपुर के शिवमन्दिर में अज्ञात हथियारबंद नकाबपोश बदमाश मुख्य पुजारी ओमपुरी के साथ मारपीट कर उन्हे बन्धक बनाकर मन्दिर से नगदी व एक सामान का बक्सा लूट ले गये थे। साथ ही बदमाशों द्वारा मंदिर परिसर में आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीती रात सूचना मिली कि उक्त लूट के मामले में शामिल बदमाश भट्टा तिराहे पर देखे गये है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर लूट की उक्त घटना में शामिल दिनेश पुत्र राम स्वरुप निवासी फेरुपुर, आकाश पुत्र तेलूराम निवासी ग्राम विशनपुर व संजीव उर्फ संजू पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम विशनपुर, थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से पुलिस ने लूटी गयी 64010 रूपये की नगदी, दो तमन्चे, चार कारतूस बरामद किये। साथ ही उनकी निशानदेही पर लूटा गया बक्सा व अन्य सामान भी बरामद किया है। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वह पिछले 4—5 दिन से प्लम्बर का कार्य कर रहे थे और लगातार शिवमन्दिर कटारपुर में काम के बहाने से अंदर जा रहे थे ताकि किसी को शक न हो और पुजारी से मन्दिर में परदे व नल फिटिंग की बात कर रहे थे इसी बहाने कहां क्या रखा है आने जाने के कौन कौन से रास्ते हैं इसकी रेकी भी कर रहे थे। इसी दौरान उन्होने मन्दिर में रखे पुजारी के बक्से एवं बक्से की विशेष देखरेख को देखकर, लूट की योजना बनाई और उक्त घटना को अन्जाम दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here