हरिद्वार। अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर चुरायी गयी आठ मोटर साईकिले व एक मोटर साईकिल के पार्ट बरामद किये गये है। आरोपियों के दो साथी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बीते 29 सितम्बर को नवीन राणा पुत्र महिपाल सिंह राणा निवासी श्यामपुर हरिद्वार व मुल्कराज पंवार पुत्र दौलत सिंह पंवार निवासी टिहरी गढ़वाल एवं 30 नवम्बर को विकास पुत्र जगबीर निवासी हरियाणा एवं रविंद्र पुत्र राजपाल निवासी श्यामपुर हरिद्वार द्वारा अपनी मोटरसाइकिले चोरी होने पर थाना श्यामपुर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। वाहन चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बीती शाम एक सूचना के बाद ग्राम टांटवाला की तरफ नहर पुल के साथ जाने वाले रास्ते में जंगल से दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों दीपक पुत्र रमेश, जायेद पुत्र खलील मालिक व मुकेश बिष्ट उर्फ रैपर पुत्र राजेंद्र बिष्ट को घटना में प्रयुक्त बाइक व चोरी की 5 मोटरसाइकिलों व चोरी की मोटरसाइकिल का इंजन व टंकी बरामद की गई। जिनकी निशानदेही पर चुरायी गयी तीन अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी मुकेश बिष्ट दसवीं पास है और गाने का शौक रखता है इसीलिए उपनाम रैपर के नाम से जाना जाता है जो अपने खर्चे पूरे करने के लिए इस प्रकार की चोरियों को अंजाम देता है। आरोपी दीपक पुत्र रमेश 12वीं पास है और सिलाई का काम करता है लेकिन ऊंची महत्वाकांक्षा के चलते इस प्रकार की चोरियां करता है। जायद पुत्र खलील दसवीं पास है और मोटरसाइकिल का मैकेनिक है जो कुछ ही सेकंड में मोटरसाइकिल के किसी भी पार्ट को खोल—बंद कर देता है लेकिन अपने इस हुनर को गलत दिशा देने एवं गलत संगत के कारण आज जेल जा रहा है। इनके साथी मनीष एवं निकित की तलाश में हरिद्वार पुलिस की टीम जुटी हुई है।