उधमसिंहनगर। नैनीताल रोड स्थित मैट्रोपोलिस कालोनी में देर रात एक फ्लैट पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 80 हजार की नगदी, दो ताश गड्डी तथा 5 मोबाइल भी बरामद किये है। आरोपियों के चार साथी फरार है जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है। गिरफ्तार व फरार सभी लोग कारोबारी बताये जा रहे है।
जानकारी के अनुसार बीती रात एक सूचना के तहत पंतनगर थाना पुलिस ने मैट्रोपोलिस कालोनी के फ्लैट नम्बर 12 मेें दबिश दी। जहंा से पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 80 हजार की नगदी, दो ताश गड्डी व 5 मोबाइल फोन बरामद किये। दबिश के दौरान मची अफरा तफरी का फायदा उठाते हुए चार आरोपी फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार लोगों के नाम गौरव कुमार अनेजा पुत्र रामशरण दास निवासी फाजलपुर मेहरौला, दिनेश कुमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी फाजलपुर मेहरौला व पंकज कुमार पुत्र रामअवतार निवासी ट्रांजिट कैंप बताये जा रहे है। जबकि फरार हुए आरोपी सुनील चुघ सुरेन्द्र गंगवार, वरूण मुंजाल व आशीष हैं। गिरफ्तार व फरार सभी आरोपी कारोबारी बताये जा रहे है।