पथराव से पहले नतीजा सोच लेंः एसएसपी

0
391


उपद्रव की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पहुंचा फोर्स

हरिद्वार। पुलिस टीम पर हमला व पथराव मामले में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि पुलिस टीम पर पथराव से पहले नतीजा सोच ले अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बता दें कि थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शेरपुर बेला व माला बेला के ग्रामीणों के मध्य ग्राम समाज की भूमि के कब्जे को लेकर चल रहे विवाद पर पूर्व में थाना स्तर से कार्यवाही कर रिपोर्ट न्यायालय में प्रेषित की गई थी व उपजिलाधिकारी द्वारा अविलंब ग्रामीणों को जमीन की पैमाइश हेतु प्रशासनिक टीम गठित करने को निर्देशित किया गया था।
उक्त जमीनी विवाद को लेकर आज ग्राम प्रधान पति शेरपुर बेला सुखदेव द्वारा पुलिस/प्रशासन को सूचित किये बिना जमीन पर कब्जे को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ अपने घर पर रखी गई मिटिंग के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम के मौके पर पहुंचकर विवाद की स्थिति को रोकने के लिए दोनों गाँवों के ग्राम प्रधानों को थाने लाने के लिए सरकारी वाहन मे बिठाया तो शेरपुरबेला गांव के ग्रामीणों द्वारा एकदम एक राय होकर पुलिस टीम पर हमला व पथराव कर सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
पुलिस टीम पर पथराव की सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा अनियंत्रित स्थिति को कंट्रोल करते हुए थानाध्यक्ष खानपुर को उपद्रवी तत्वों के साथ सख्ती से निपटते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। उन्होने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि पुलिस पर पथराव करने से पहले नतीजों के बारे में सोच ले अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here