चोर ले गए बस स्टैंड

0
371

बेंगलूरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में चोर रातोंरात एक पूरा बस स्टॉप चोरी करके गायब हो गए हैं। बस से आने-जाने वाले डेली पैसेंजर रात के समय बस स्टॉप पर उतरे थे, लेकिन अगले दिन सुबह जब वे आए तो पूरा बस स्टॉप गायब हो चुका था।
पूरी तरह स्टील से बनाया गया यह बस शेल्टर महज एक सप्ताह पहले ही कनिंगघम रोड पर इंस्टॉल हुआ था, जिसमें करीब 10 लाख रुपये लागत आई थी। इस चोरी की रिपोर्ट बेंगलूरु पुलिस ने दर्ज कर ली है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही बेंगलूरु में बस स्टॉप चोरी होने की घटनाओं में एक और कड़ी जुड़ गई है, जहां इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. हालांकि अब तक एक बार भी चोर नहीं पकड़ा गया है
कनिंघम रोड पर पूरी तरह स्टील ढांचे का बना बस स्टॉप बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का था, जो बेंगलूरु में सरकारी सिटी बसों का संचालन करती है। चोरी की घटना करीब एक महीना पहले हुई थी, लेकिन पुलिस को इसकी शिकायत बस शेल्टर बनाने वाली कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एन. रवि रेड्डी ने 30 सितंबर को दी थी. इस शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बेंगलूरु में बस स्टॉप के रातोंरात गायब होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार बस स्टॉप गायब हो चुके हैं। कई बार इन्हें सरकारी विभागों ने ही हटा दिया, जबकि कई बार चोर पूरा स्टॉप चोरी कर चुके हैं. इस साल मार्च में भी कल्याण नगर स्थित करीब 3 दशक पुराना बस स्टैंड गायब हो गया थ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here