बारिश व बर्फबारी से बढ़ा सर्दी का प्रकोप

0
140

  • 5 फरवरी तक जारी रहेगी वर्षा व बर्फबारी
  • किसान और बागवानों के चेहरों पर लौटी खुशी

देहरादून। दिसंबर और जनवरी माह में बारिश और बर्फबारी के लिए तरसते पहाड़ के लोग बीती रात से मौसम में आए बड़े बदलाव से राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन इस बारिश और बर्फबारी के कारण उत्तराखंड में भीषण सर्दी के प्रकोप से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है।
बीते कल मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुरूप बीती रात से ही मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है। राज्य की ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश व बर्फबारी शुरू हो गई है वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी आज सुबह से ही आसमान पर काले बादलों ने डेरा डाला हुआ है। लंबे इंतजार के बाद उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग तथा चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश शुरू हो गई है। गंगोत्री और हर्षिल में भारी बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। गंगोत्री में जहां चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है वहीं केदार धाम में भी बर्फबारी होने की खबर है। हर्षिल और सुक्खी झाल में भी बर्फबारी जारी है तथा चकराता के लोहखंडी में आज सीजन की पहली बर्फबारी होने की खबर है।
मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ की मजबूत सक्रियता के कारण आज और कल राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और पूरे राज्य में कहीं भारी तो कहीं सामान्य बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा इसे लेकर राज्य के लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई जिसमें सड़कों पर बर्फ जमा होने और भूस्खलन जैसी समस्याओं के अलावा भारी सर्दी से सावधान किया गया है। राज्य में 5 फरवरी तक बारिश व बर्फबारी का यह क्रम जारी रहने की संभावना जताई गई है। आज राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी बादल छाए हुए हैं तथा कोहरे के कारण लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम में हुए इस बदलाव से किसानों के चेहरे जरूर खिले हुए हैं। बारिश व बर्फबारी न होने से फसलों और बागवानी को हुए नुकसान की कुछ भरपाई की उम्मीदें जरूर बढ़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here