‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी से मचा हड़कंप, जांच शुरू

0
133

बरेली। बरेली स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसमें फेसबुक के माध्यम से दी गई धमकी में सिर तन से जुदा करने की बात कही गई है। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने बरेली के आंवला कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया है।
हिंदूवादी संगठनों की ओर से दिये गये इस शिकायती पत्र में कहा गया है कि सनातन धर्म के गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फोटो लगाकर अशोभनीय तरह से एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसमें सिर तन से जुदा का ऑडियो भी लगाया गया है। इस वीडियो से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं और समाज के संगठनों में काफी आक्रोश है। इस मामले के चलते भारी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर आंवला कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा किया। उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए आरोपी पर सख्त एक्शन की मांग की है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने धमकी देने के आरोप में फैज रजा नाम के शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पूर्व भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी मिल चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here