वन कर्मियों पर फायरिंग का आरोपी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

0
479
  • पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद

उधमसिंहनगर। वनकर्मियों पर फायरिंग कर लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी की देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर अस्पताल पहुंचाया जहंा उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 6 सितम्बर को पीपलपडाव रेंज गदरपुर में वन विभाग की गश्ती टीम पर कुछ शातिर बदमाशो द्वारा हथियारों से लैस होकर ताबडतोड फायरिंग कर दिया था। जिसमें वन विभाग के रेंजर सहित कुछ अन्य कर्मियो को घायल कर हो गये थे। मामले में रूप नारायण गौतम वन रेंजर, पीपलपडाव रेंज तराई वन प्रभाग रूद्रपुर की तहरीर पर थाना गदरपुर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी संगत सिंह उर्फ संगी, गुरमीत सिंह/गुरमेज सिंह उर्फ गेजी, सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी, संदीप, तथा कुलदीप सिंह उर्फ किप्पी बताये गये थे। उक्त मुकदमें में आरोपी गुरमीत सिह उर्फ गेजी, सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी तथा स्वर्ण सिह उर्फ सोनू उर्फ चिकना को पुलिस टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है और शातिर बदमाश संगत सिह उर्फ संगी पुत्र कुलदीप सिह निवासी ग्राम हरिपुरा हरसान थाना बाजपुर 6 नवम्बर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के पश्चात गिरफ्तार हुआ था। अन्य आरोपियाेंं की तलाश में जुटी पुलिस टीम को देर रात सूचना मिली कि उक्त मामले में फरार चल रहा आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ छिन्दर केलाखेड़ा क्षेत्र में देखा गया है। जिस पर पुलिस ने बताये गये स्थान पर पहुंच कर आरोपी छिन्दर को दबोचना चाहा तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की ओर से चलायी गयी गोली छिन्दर के पैर में लगी और वह घायल हुआ है, जिसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया जहंा उसका उपचार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here