ओडिशा के मुख्यमंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजों की भविष्यवाणी की !

0
333


नई दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजों की भविष्यवाणी कर दी। अन्य गैर-बीजेपी दलों को जोरदार झटका देते हुए पटनायक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी अगले तीन से चार साल में पुरी में हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। बीजेडी नेता नवीन पटनायक ने ये बात पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में कही। नवीन पटनायक की यह भविष्यवाणी इसलिए भी अहम है, क्योंकि हाल के दिनों में नीतीश कुमार और ममता बनर्जी ने उनसे मुलाकात कर विपक्षी एकजुटता दिखाने की कोशिश की थी।
नवीन पटनायक ने कहा कि मैं आशा करता हूं आपके सहयोग और समर्थन से तीन से चार सालों में पुरी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा और पीएम मोदी श्रीक्षेत्र में आकर इसका उद्घाटन करेंगे। सियासी नजरिये से देखा जाए तो ओडिशा के मुख्यमंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजों की अभी से भविष्यवाणी कर दी है। उनकी बातों से स्पष्ट है कि बीजेडी नेता अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। बता दें कि कई मौकों पर बीजेडी की ओर से केंद्र की बीजेपी सरकार का समर्थन किया जा चुका है। वंदे भारत के उद्घाटन के मौके पर नवीन ने पीएम के साथ प्रस्तावित एयरपोर्ट पर विस्तृत चर्चा का जिक्र किया। इससे पहले नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से 11 मई को दिल्ली में मुलाकात कर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पर लंबी बातचीत की थी। इस मुलाकात के बाद ओडिशा के सीएम ने एलान किया था कि वह किसी भी तीसरे मोर्चे का हिस्सा नहीं बनेंगे और उनकी पार्टी बीजेडी 2024 के लोकसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी। नवीन ने वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत को भारत में बुलेट ट्रेन लाने के सपने को पूरा करने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here