July 12, 2025देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में महामंडलेश्वर स्वामी श्री यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की ।इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी श्री यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।
July 12, 2025मुख्यमंत्री ने जागर गायक प्रीतम भरतवाण के सुरकंडा देवी पर जागर का विमोचन कियादेहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को आई आर डी टी ऑडिटोरियम देहरादून में हिमालयन हेरिटेज सोसाइटी द्वारा आयोजित भगवती सुरकंडा मां दिव्य जागर विमोचन समारोह में शामिल हुए| मुख्यमंत्री ने जागर गायक प्रीतम भरतवाण के सुरकंडा देवी पर जागर का विमोचन किया |मुख्यमंत्री ने कहा कि जागरो के माध्यम से हमारे पूर्वजों ने प्रकृति, पर्वत, नदियों और देवशक्तियों के साथ संवाद स्थापित किया। हमारी ये जागर परंपरा वेद मंत्रों जितनी ही गूढ़ है, जिसे केवल गाया ही नहीं जाता बल्कि अनुभव भी किया जाता है। जागर में शब्द नहीं बल्कि शक्ति होती है, प्रत्येक बोल, प्रत्येक ताल और ढोल की थाप में एक आध्यात्मिक शक्ति होती है, जो देवत्व को आमंत्रित करती है। इसलिए इस प्रकार के प्रयासों को प्रोत्साहन देना हम सभी का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण हेतु निरंतर प्रयास कर रही है |मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मां सुरकंडा देवी, हमारी लोक आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा का प्रतीक हैं, उनके इतिहास, महिमा और गौरवशाली कथा को चलचित्रों के माध्यम से जीवंत रूप देने का जो अद्भुत कार्य हमारे प्रदेश के महान लोक गायक पद्म श्री प्रीतम भरतवाण जी ने किया है, वह अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि श्री प्रीतम भरतवाण का यह प्रयास न केवल मां सुरकंडा की महिमा को जन-जन तक पहुंचाएगा, बल्कि हमारी नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने में भी अहम भूमिका निभाएगा। 52 शक्तिपीठों में से एक मां सुरकंडा देवी का मंदिर लोगों की श्रद्धा और शक्ति का केंद्र है। सदियों से यहां पर लोकगाथाएं गाई जाती रही हैं, जागर गाए जाते रहे हैं |आज, जब इस अमूल्य धरोहर को संगीत, चलचित्र, और सांस्कृतिक शिल्प के माध्यम से संजोया गया है, तो यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय है।मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि राज्य के लोग हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहें और उत्तराखंड की लोक पंरपराओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति, परंपराएं और विरासत हमारी आत्मा का हिस्सा हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे भारत में ’’विकास भी और विरासत भी’’ के उद्घोष के साथ जहां एक ओर अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। आदरणीय मोदी जी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से हमारी राज्य सरकार भी प्रदेश के विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए भी निरंतर प्रयासरत है।मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ धाम एवं बद्रीनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों के साथ ही मानसखंड के पौराणिक मंदिरों’ के पुनरुत्थान एवं सौंदर्यीकरण हेतु करोड़ों की लागत से परियोजनाएँ संचालित की जा रही हैं। इसके साथ ही हम हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर के निर्माण पर भी तेजी से कार्य कर रहे हैं। पहले मां सुरकंडा देवी मंदिर जाने के लिए पैदल चलना पड़ता था, लेकिन हमारी सरकार ने ही मंदिर तक रोपवे का संचालन प्रारंभ करवाया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, जागर गायक प्रीतम भारतवाण सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
July 12, 20252021 में लागू नई खेल नीति के सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं : मुख्यमंत्रीदेहरादून। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “उत्तराखंड को आज खेल भूमि के रूप में देखा जा रहा है, यह पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। राष्ट्रीय खेलों की सफलता ने एक नई चेतना जागृत की है। सरकार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तन्मयता से जुटी हुई है। मैदानों से लेकर पहाड़ों तक हर जगह खेल प्रतिभाओं के लिए एक नया और उज्जवल भविष्य आकार ले रहा है।” उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब राज्य सरकार खेलों को लेकर नई दृष्टि और रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के खिलाड़ियों को निरंतर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय खेलों के दौरान निर्मित और उन्नत किए गए खेल ढांचे का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने हेतु मुख्य सचिव को शीघ्र कार्ययोजना तैयार करने और उस पर तेजी से अमल करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल केवल एक आयोजन नहीं थे, बल्कि यह उत्तराखंड की खेल यात्रा में ऐतिहासिक मोड़ सिद्ध हुए हैं। पहली बार राज्य ने 100 से अधिक पदक जीतकर पदक तालिका में सातवां स्थान प्राप्त किया और अपने प्रदर्शन से पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि “खेलों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और खिलाड़ियों की मेहनत ने मिलकर यह असाधारण उपलब्धि संभव बनाई है।”राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयार की गई अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं अब राज्य के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र के रूप में उपयोग होंगी। देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और हल्द्वानी के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है। इसके साथ ही राज्य के आठ शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की योजना भी लिगेसी प्लान का हिस्सा है।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि खेल ढांचे को निष्क्रिय नहीं रहने दिया जाएगा, बल्कि इसका अधिकतम उपयोग किया जाएगा ताकि राज्य के युवा प्रतिभाओं को अपने घर के पास ही उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिल सके।मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021 में लागू नई खेल नीति के सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं। इसमें खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के अनुसार आकर्षक प्रोत्साहन राशि, सरकारी नौकरी, छात्रवृत्तियां और सम्मान देने का प्रावधान किया गया है। ओलंपिक स्तर के पदक विजेताओं को दो करोड़ रुपये तक की राशि देने की घोषणा से खिलाड़ियों में नया उत्साह आया है।हल्द्वानी में बनने वाला खेल विश्वविद्यालय राज्य की खेल संस्कृति को संस्थागत रूप देगा। यह न केवल प्रशिक्षण और रिसर्च का केंद्र बनेगा, बल्कि कोचिंग, खेल विज्ञान, फिजियोथेरेपी, मैनेजमेंट आदि में भी युवाओं को अवसर प्रदान करेगा।
July 12, 2025उत्तराखण्ड मेंं नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही चम्पावत। उत्तराखण्ड में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बडी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक महिला को 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए जिसे एमडी नाम से भी जाना जाता है, ड्रग्स सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे, मुंबई पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही में आईजी कुमाऊं, रिद्धिम अग्रवाल द्वारा नेपाल सीमा पर सख्त निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में, पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊं) द्वारा कुमाऊँ रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकों को नशे के तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। उक्त आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक चंपावत, अजय गणपति व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के कुशल निर्देशन में दोनों जनपदों की संयुक्त टीमों द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध सूचना संकलन ,सर्विलांस निगरानी, प्रभावी व कुशल सुरागरसी पतारसी कर संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी तथा सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा था।आज वन्दना वर्मा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर के पर्यवेक्षण, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा, के नेतृत्व में 14 सदस्यीय पुलिस टीम ने नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर (गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर) क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक महिला ईशा पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना—बनबसा, जनपद—चम्पावत को काला पिट्ठू बैग लेकर नहर की ओर भागते देखा। संदिग्ध प्रतीत होने पर उक्त महिला को रोका गया तथा वन्दना वर्मा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर जनपद चम्पावत की उपस्थिति में महिला के बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए (मेथाएमफेटामाइन) ड्रग्स जिसे एमडीए नाम से भी जाना जाता है बरामद कर महिला को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार महिला ने स्वीकार किया कि बैग में एमडीएमए ड्रग्स, मिथाइलीनडिऑक्सीमेथाम्फेटामाइन हैं, जो उसके पति राहुल कुमार व उनके सहयोगी कुनाल कोहली (टनकपुर निवासी) द्वारा 27 जून 2025 को पिथौरागढ़ से लाकर दिए गए थे । जो वर्तमान में ठाणे मुम्बई में दर्ज मुकदमें में फरार चल रहे है। वर्तमान में पुलिस की सक्रियता को देखते हुए पति के कहने पर आज बरामद माल को शारदा नहर में फेंकने जा रही थी। बरामद ड्रग्स की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दस करोड़ 23 लाख चौरासी हजार रूपये बतायी जा रही है।
July 12, 2025देहरादून। दून पुलिस का अभियान ऑपरेशन कालनेमि के दूसरे दिन पुलिस ने 23 छद्म भेषधारी ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।आज यहां आमजन को भ्रमित कर उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर ठगी करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के लिए एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है। देवभूमि में धर्म की आड में लोगो की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड करते हुए उनके साथ धोखाधडी करने वाले छद्म भेषधारियों के विरूद्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों पर ऑपरेशन कालनेमि’ प्रारम्भ किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने—अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्यिों, जो साधु—संतों का भेष धारण कर लोगो को विशेषकर महिलाओं व युवाओ को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलु समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते हुए उन्हें वशीभूत करते हुए उनके साथ ठगी की घटनाओ को अजांम देते है, को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है, अभियान के तहत आज विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए साधु—संतों के भेष में घूम रहे 23 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार ढोंगी बाबाओ में 10 व्यक्ति अन्य राज्यो के रहने वाले हैं। पकडे गये ढोगियों ने अपने नाम सरदारों पुत्र सुखलाल निवासी मद्रासी कॉलोनी रेस्ट कैंप कोतवाली नगर देहरादून, लखनपाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गोविंदगढ़ गुरुद्वारा गली थाना कैंट, शिव कुमार पुत्र बेचन लाल निवासी नई बस्ती सी ब्लॉक रेस कोर्स थाना नेहरू कॉलोनी, मनोज कुमार जोशी पुत्र शिवकुमार जोशी निवासी धामपुर हुसैनपुर जिला बिजनौर, गुरदास सिंह पुत्र किशोरी सिंह निवासी कवाली रोड कोतवाली नगर, माताफेर गोस्वामी पुत्र रामचंद्र निवासी गोल मार्केट मोहब्बेवाला धार वाली कोतवाली पटेल नगर, सोहन सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी कावली रोड नई बस्ती, अभिलाख सिंह पुत्र बानजीत सिंह निवासी माजरा चांदीपुर जनपद हरिद्वार, महेंद्र पुत्र स्वर्गीय कालू निवासी नूरपुर जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश हाल पता निकट साई मंदिर राजपुर रोड, वेदप्रकाश पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर थाना कोतवाली हाथरस जिला हाथरस, मोहन गिरि पुत्र नत्थु सिंह निवासी मौहल्ला चमारान थाना कीरतपुर जिला बिजनौर, संतोष कुमार पुत्र सोबरन सिंह निवासी नसीरपुर मैनपुरी उत्तर प्रदेश, सुल्तान नाथ पुत्र जोगिंदर नाथ भानियावाला सपेरा बस्ती देहरादून, मगन पंडित पुत्र ज्योतिष पंडित निवासी कोलकाता बंगाल, .हरिप्रसाद पुत्र महाप्रसाद निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, राजेंद्र कुमार पुत्र प्रगीलाल सिमली लक्सर हरिद्वार, रघुनाथ साहनी पुत्र राम प्रसाद साहनी दरभंगा बिहार, अनिल थापा पुत्र वीर बहादुर थापा निवासी मोथरावाला, गुलाब चंद्र विश्वास पुत्र ओ बी नाथ चंद्र विश्वास कोलकाता बंगाल, गुलशन नाथ पुत्र फूलनाथ निवासी शक्ति नगर बिजली घर पटृी चतर गढ़ सिरसा हरियाणा, संदीप नाथ पुत्र महावीर निवासी रटा खेरा कुता बढ़ सिरसा हरियाणा, पामती नाथ पुत्र जागर नाथ निवासी लक्ष्मीपुर चोरखाला थाना सहसपुर, बल्लू पुत्र टिपरनाथ निवासी लक्ष्मीपुर चोरखाला थाना सहसपुर बताया।
July 12, 2025विकसित राज्य, विकल्प रहित संकल्प भगवा वेश में बहुरूपिये नहीं बर्दाश्त देहरादून। राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बारे में एक साक्षात्कार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह ईश्वर पर भरोसा करने वाले व्यक्ति हैं अफवाहों पर नहीं। उन्हें ईश्वर और अपनी पार्टी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। वह लोगों की बातों में ध्यान नहीं देते हैं और अपना काम करते रहने में विश्वास करते हैं।अपने कार्यकाल के 4 साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आदमी के काम करने के लिए एक दिन भी बहुत होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ की भूमि से कहा था कि वर्तमान दशक उत्तराखंड के विकास का दशक होगा। हम अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए काम कर रहे हैं। हमारा यह विकल्प रहित संकल्प है कि उत्तराखंड को इस दशक में देश का विकसित राज्य बनाना है।मुख्यमंत्री से उनके कालनेमि अभियान के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है तथा पूरे साल यहंा सनातनी धार्मिक गतिविधियां जारी रहती है। उत्तराखंड में भगवा वेश धारण कर सनातनी परंपराओं के खिलाफ काम करने वाले बहुरूपियों को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोगों को भ्रमित कर उन्हें ठग लेते हैं हमने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान छेड़ा है कल 25 लोग पकड़े गए थे आज भी बड़ी संख्या में फर्जी भगवाधारी पकड़ने की खबर है। उन्होंने कहा कि साधु संतों का भी हमें इसमें समर्थन मिल रहा है। जब उनसे पूछा गया कि यह किसी धर्म विशेष के खिलाफ कार्यवाही तो नहीं है इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य और आम जनता के हित में ही उनकी प्राथमिकता होती है किसी को यहां टारगेट नहीं करना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसे सख्त कदम किसी सरकार ने नहीं उठाये। लोग कहते हैं छोटी मछलियां पकड़ी जाती है लेकिन अब मगरमच्छ भी बख्शे नहीं जा रहे हैं। मानसूनी आपदा के बीच गैरसैंण में सत्र आयोजन पर उनका कहना था कि मानसून काल में सब काम चलते रहते हैं चार धाम यात्रा चल रही है सत्र भी चलेगा।