दस तंमचे, बाइक व अन्य सामान बरामद
उधमसिंहनगर। अवैध हथियार फैक्ट्री चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एसओजी टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से दस अवैध तमंचे, दो बाइक व अन्य सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों के तीन साथी फरार होने में कामयाब रहे जिनकी तलाश की जा रही है। गैंग सरगना कुख्यात हथियार तस्कर है, जो पहले भी अवैध हथियार तस्करी के आरोपों में कई बार जेल की हवा खा चुका है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एसओजी उधमसिंहनगर टीम को सूचना मिली कि गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आर्यनगर के समीप कुख्यात हथियार तस्कर दर्शन सिंह अपने गिरोह के साथ अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का संचालन कर रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी टीम द्वारा बीती रात गदरपुर थाना क्षेत्रांर्तगत ग्राम आर्यनगर के समीप जंगल में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान एसओजी टीम द्वारा तीन लोगों को मौके पर ही दबोच लिया गया। जिनके पास से दस तमंचे, दो बाइक व अन्य सामान बरामद हुए। छापेमारी के दौरान हुई अफरातफरी का फायदा उठाते हुए तीन बदमाश फरार होने में सफल रहे जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है। हथियार तस्करो ने पूछताछ में अपना नाम दर्शन सिंह पुत्र इंदर सिंह, मेहर सिंह पुत्र स्व. जीवन सिंह व महेन्द्र सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेड़ा उधमंिसंहनगर बताया। बताया कि गंैंग का सरगना दर्शन सिंह पुत्र इन्दर सिंह है जो अवैध असलाहों के निर्माण में पहले भी पांच बार जेल जा चुका है। फरार तस्करों के नाम धर्मेन्द्र सिंह, गुरनाम सिंह, व काका बताये जा रहे है। जो इस अवैध हथियार फैक्ट्री के पाटर्नर है। बताया कि हम एक तमंचा पांच हजार में आस पास के जिलों में बेचते है। बहरहाल एसओजी टीम ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।