सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा कमांडर व उसके साथी को मार गिराया

0
863

जम्मू। सुरक्षाबलों ने बांदीपुरा में भाजपा नेता की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आजाद शाह तथा उसके साथी अबीद हक्कानी को मार गिराया है।बांदीपुरा स्थित वटनीरा इलाके में दो आतंकियों को ढेर करने के बावजूद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल के जवान संयुक्त रूप से आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।आतंकवादियों की संख्या दो से तीन के बीच बताई जा रही है। फिलहाल अभी तक सुरक्षाबलों को दो आतंकियों को ढेर करने में सफलता मिली है।जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया पर मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए बताया कि रविवार सुबह से बांदीपुरा के वटनीरा इलाके में आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ा गया था।

इस बीच जम्मू से ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के एक आतंकी को जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आतंकी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है। आतंकी के पास से पुलिस को एक पिस्तौल और राउंड बरामद हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here