चेन्नई। फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत को सोमवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के अपोलो ग्रीम्स रोड अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल के मुताबिक, 73 वर्षीय रजनीकांत की हालत स्थिर है। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सुपरस्टार रजनीकांत को इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर साई सतीश के देखरेख में इलेक्टिव प्रोसीडर (वैकल्पिक प्रक्रिया) के लिए चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक से रजनीकांत के अस्पताल में भर्ती होने से उनके फैंस काफी बेचौन हो गए। सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत सही होने की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।