नीलाम होगा सनी देओल का बंगला

0
762

मुंबई। अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सनी देओल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्टस की माने तो, लोकसभा सांसद और एक्टर सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से नोटिस जारी किया है।
बताया जा रहा है कि एक्टर पर करीब 56 करोड़ के बकाया राशि को लेकर नोटिस भेजा गया है। खबर है कि इस लोन में गारंटर में सनी देओल के पिता और एक्टर धर्मेंद् का नाम लिखा गया है। बैंक की ओर से सनी देओल को 56 करोड़ रुपये और ब्याज की रिकवरी का नोटिस दिया गया है।
रकम की अदायगी न होने पर जुहू के सनी विला की बिक्री का नोटिस लगाया गया है। हालांकि, 11 अगस्त को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तहलका मचा रखा है। ऐसे में उनके ऊपर करोड़ों का बकाया न चुकाने का आरोप काफी हैरान करने वाला है। एक्टर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 9 दिनों के अंदर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here