बदमाशों से मुठभेड़ में घायल एसटीएफ इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत

0
470

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल हुए एसटीएफ मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर सुनील काकरान की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरुग्राम के अस्पताल में मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
यह मुठभेड़ सोमवार की रात उदपुर गांव के पास हुई थी। एसटीएफ मेरठ और बदमाशों के बीच करीब 30 मिनट तक गोलीबारी चली, जिसमें दोनों तरफ से 40 से ज्यादा राउंड गोलियां चलीं थीं। इस मुठभेड़ में पुलिस ने मुकीम काला और कग्गा गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया था।
शामली के एसपी रामसेवक गौतम ने इंस्पेक्टर सुनील काकरान की मौत की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ उस समय हुई, जब एसटीएफ टीम को एक लाख के इनामी बदमाश अरशद और उसके साथी के इलाके में किसी बड़ी वारदात की योजना बनाने की जानकारी मिली थी।
एफआईआर के मुताबिक एसटीएफ टीम ने सुबह 11 बजे ही मुखबिर की सूचना पर उदपुर ईंट भट्ठे के पास अपना मोर्चा संभाल लिया था. रात को बदमाशों के आने पर मुठभेड़ शुरू हुई।
एसटीएफ मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि चारों बदमाश मारे गए, लेकिन मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर सुनील काकरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here