मतदान कल, तैयारियां पूर्ण

0
238
  • जनता करेगी 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
  • सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भारत—नेपाल बॉर्डर सील

देहरादून। निकाय चुनाव के लिए कल 23 जनवरी को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है कल सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन द्वारा इसके लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर भारत—नेपाल बॉर्डर को कल मतदान के समय से लेकर मतगणना तक 48 घंटो के लिए सील कर दिया गया है।
उत्तराखंड के 11 निगमों सहित कुल 100 निकायों के लिए होने वाले इन चुनावों में भाजपा और कांग्रेस द्वारा अपनी पूरी ताकत झोंकी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर भाजपा ने इस बार निकाय चुनाव में अपने सांसदों और पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और विधायकों तक सभी की क्षेत्रवार जिम्मेदारी तय की गई थी। लोकसभा और विधानसभा की तरह से निकाय चुनाव के लिए पहली बार अपने—अपने चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किए गए।
दरअसल भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं द्वारा निकाय चुनाव को आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बहुत ही गंभीरता से लिया गया है। इस चुनाव में दोनों ही दलों ने अपने प्रत्याशियों के चयन से लेकर चुनाव प्रचार तक पूरी सतर्कता बरती है। चुनाव में 11 महापौर सहित कुल 5405 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला कल राज्य के 30 लाख 29 हजार मतदाताओं द्वारा किया जाएगा। मतदान के लिए कुल 1,504 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान में किसी भी तरह की गड़बड़ी और धांधली को रोकने के लिए अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केद्रो को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मी और 10 कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। कल होने वाले इस चुनाव में किसे कितनी सफलता मिलेगी यह तो 25 जनवरी को ही पता चल सकेगा। फिलहाल पोलिंग पार्टियों अपने गंतव्य तक पहुंच गई है और कल मतदान होगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here