एसएसपी की दो टूक, मुकदमों की पैरवी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

0
474

  • लापरवाही बरतने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की दी चेतावनी
    देहरादून। एसएसपी अजय सिंह कहा कि मुकदमों की पैरवी में लापरवाही नही बर्दाश्त होगी और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
    आज यहां एसएसपी अजय सिंह द्वारा देहरादून के विभिन्न न्यायालयो में नियुक्त कोर्ट पैरोकारों की मीटिंग ली गयी। मीटिंग के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सभी पैरोकारों के कॉज रजिस्टर चौक किये गए। इस दौरान एसएसपी द्वारा सभी कोर्ट पैरोकारों को न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों में सभी गवाहों के समय से न्यायालय के समक्ष बयान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए, जिससे विचाराधीन मुकदमों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उपस्थित सभी कर्मचारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि कार्य के प्रति लापरवाही अथवा शिथिलता बरतने संबंधित किसी भी शिकायत को नजर अंदाज नहीं किया जायेगा, ऐसे कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here