एसपी चमोली ने पैदल बद्रीनाथ पहुंच किया यात्रा मार्ग का निरीक्षण

0
733

चमोली। एसपी श्वेता चौबे ने बर्फीले मार्ग से पैदल चलकर टीम के साथ श्री बद्रीनाथ धाम पहंुच वहां पर सुरक्षकर्मियों का हालचाल पूछने के बाद यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया।
चारधाम यात्रा पर्वतीय राज्य उत्तराखण्ड का श्रृगार है यहां प्रत्येक वर्ष लाखों श्रद्धालु व प्राकृतिक प्रेमी उत्तराखण्ड की ओर आकर्षित होकर आते हैं। सभी पर्यटकों की सुरक्षा व सुरक्षित सफल यात्रा उत्तराखण्ड पुलिस की प्राथमिकता में है। जनपद चमोली मे श्री बद्र्रीनाथ धाम व सिखों के पवित्र हेमकुण्ड साहिब स्थित है जिनके कपाट खुलने में कुछ ही माह शेष है। इसी कारण एसपी चमोली श्वेता चौबे सुरक्षित यात्रा से पूर्व ढांचागत योजना के मध्यनजर पैदल बर्फीले मार्ग से श्रीबद्रीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा रूट कीे बारिकियों और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनपद के बाजपुर चाडा, चमोली चाडा, बिरही बेड चाडा व हेंगल के करीब आकस्मिक आवश्कता अनुसार वन—वे हेतु निर्देशित किया वहीं दुघर्टना सम्भावित क्षेत्र क्षेत्रपाल, पागलनाला, गुलाबकोटी, हेलंग व मारवाडी से बद्रीनाथ के मध्य आवश्यक लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया। यात्राकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी चौकियां और बूथो के निर्माण किये जाने के भी निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here