देहरादून। रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कालेज के समीप थानों रोड पर आज सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। शव के पास नुआन की बोतल मिलने से उसकी आत्महत्या करने की आश्ंाका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि स्पोर्ट्स कालेज के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। आस पास छानबीन करने पर पुलिस ने एक नुआन की खाली बोतल भी बरामद की है। जिससे उसके आत्महत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है। शव की पहचान नथुआवाला निवासी धीरेन्द्र नयाल के रूप में की गयी है। बहरहाल पुलिस ने मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गयी है।