गैंगवार से पहले ही दो गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार

0
283
  • पिस्टल, तमंचे व कारतूस बरामद

देहरादून। वर्चस्व को लेकर लम्बे समय से चली आ रही निठल्ले स्टूडेंट्स की गैंगवार को समय से पहले ही पुलिस ने विफल कर दिया है। पुलिस ने दोनो गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्टल, तमंचे व कारतूस बरामद किये गये है। गैंग के सदस्यों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को सूचना मिली कि देहरादून में 2 गुटो द्वारा पूर्व से ही अपने वर्चस्व को लेकर मनमुटाव चल रहा है। जिसको लेकर दोनो गुटो द्वारा गैंगवार कर देहरादून में बडी घटना को अन्जाम दिया जा सकता है। सूचना को कार्यवाही हेतू एसएसपी द्वारा एस.ओ.जी., थाना क्लेमन्टाउन तथा बसन्तविहार को कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस की एक टीम द्वारा बीते रोज एक सूचना के बाद एक गैंग के 3 सदस्यो कोे थाना क्लेमन्टाउन क्षेत्रान्तर्गत आशारोडी व क्लेमन्टाउन से तथा दूसरी टीम द्वारा दूसरे गैंग के तीन सदस्यों को थाना बसन्तविहार क्षेत्रान्तर्गत इन्जिनियरिंग इन्कक्लेव से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से कुल 1 पिस्टल 315 बोर मय 2 कारतूस व 3 तमन्चा मय 4 कारतूस बरामद किये गये। दोनो गैग के खिलाफ थाना बसन्तविहार व थाना क्लेमन्टाउन में अलग अलग दो मुकदमें दर्ज किये गये है। पूछताछ में दोनो गैंगों के सदस्यों द्वारा बताया गया कि आसिफ मलिक के खिलाफ इस साल थाना क्लेमन्टाउन में हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें आसिफ मलिक व उसके अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी हेेतु दूसरे गैग के सदस्यों कार्तिक व अन्य के द्वारा दोनो गैग के विवाद के चलते आसिफ मलिक की गिरफ्तारी हेतु विपक्षी पक्ष का समर्थन करने लगा। उक्त प्रकरण में आसिफ मलिक की गिरफ्तारी के पश्चात आसिफ मलिक की न्यायालय से जमानत होने पर दोनो पक्षो में विवाद बड गया व दोनो पक्ष एक दूसरे से रंजिश रखने लगे। जिसके चलते द्वितीय गैग के सदस्यो द्वारा प्रथम गैग के सदस्य फरमान के साथ मारपीट की गईं। जिसमें द्वितीय गैंग के सदस्यो के विरूद्व थाना पटेलनगर में आसिफ मलिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके चलते दोनो पक्षो ने आपस में रंजिश रखतें हुये एक दूसरे के विरुद्ध बडी घटना को अन्जाम देने की योजना बनायी एवं दोनो गैग के सदस्यों द्वारा अवैध असस्लहा एकत्रित कर एक दूसरे गैग के सदस्यो के साथ बडी घटना को वर्चस्व की लडाई में अन्जाम देने की योजना बनायी जा रही थी। जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है। गिरफ्तार एक गैंग के बदमाशों के नाम आसिफ मलिक पुत्र यासीन मलिक निवासी मेहू वाला माफी देहरादून, रितिक पवार पुत्र संजय पवार बबूपुर नागली देवबंद उत्तर प्रदेश व आकाश पुत्र पवन सिंह तोमर निवासी साकेत मेरठ उत्तर प्रदेश तथा दूसरे गैंग के सदस्याें के नाम कार्तिक पुत्र अनिल निवासी सुभाष नगर थाना क्लेमनटाउन टाउन देहरादून मूल निवासी पुट्ठी धनोरा जिला बागपत उत्तर प्रदेश, हिमांशु पुत्र कुशल पाल सिंह निवासी न्यू राधा कृष्ण कॉलोनी सर्किट हाउस सहारनपुर उत्तर प्रदेश व विराट पुत्र विनिप कुमार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here