अमृतसर। अमृतसर में पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल दोनों शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस दौरान पंजाब पुलिस के तीन जवान जख्मी हो गए। जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल थे।
घटना के बाद ये दोनों फरार हो गए थे। दोनों के भकना गांव में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। करीब तीन घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद दोनों को ढेर कर दिया गया। ये एनकाउंटर अमृतसर जिले के अटारी में पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में हुआ।
बताया जा रहा है कि ये गैंगस्टर गांव की पुरानी हवेली में छिपे थे। पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टर गांव में छिपे हो सकते हैं। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। गौरतलब है कि गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा गांव में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।